Karnataka Assembly By-Election Results 2019, Karnataka Bypoll Results 2019 Today Live News Updates: सत्तारूढ़ भाजपा ने कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सोमवार को 12 सीटों पर जीत दर्ज कर राज्य विधानसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया जबकि विपक्षी कांग्रेस ने दो और निर्दलीय ने एक सीट पर जीत हासिल की। विपक्षी दल कांग्रेस और जद(एस) के लिए ये नतीजे एक बड़ा झटका हैं।
पूर्व के चुनाव में इन 15 सीटों में से 12 सीटें जीतने वाली कांग्रेस केवल दो निर्वाचन क्षेत्रों हुनासुरु और शिवाजीनगर में ही जीत हासिल कर पायी। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के नेतृत्व वाली जद(एस) ने विधानसभा चुनाव के दौरान इन 15 सीटों में तीन निर्वाचन क्षेत्रों- के आर पेटे, महालक्ष्मी लेआउट और होंसुर में जीत हासिल की थी। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में भाजपा ने 15 में से 12 सीटों पर, कांग्रेस ने दो और निर्दलीय ने एक सीट पर जीत दर्ज की।
इस बीच कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कांग्रेस विधायक दल के नेता (सीएलपी) पद से इस्तीफा दे दिया।
Karnataka Assembly bypoll results 2019 LIVE: Check here
वहीं उपचुनाव परिणाम के रुख को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘हमें 15 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा। लोगों ने दल बदलुओं को स्वीकार कर लिया है। हमने हार स्वीकार कर ली है और मुझे नहीं लगता है कि हमें निराश होना पड़ेगा।’
Highlights
गोकक सीट पर जरकीहोली बंधुओं के बीच चुनावी मुकाबला रहा। भाजपा के रमेश जरकीहोली ने अपने भाई एवं कांग्रेस उम्मीदवार लखन को 29006 वोटों के अंतर से हराया। उन्होंने यहां भगवा पार्टी की पहली जीत सुनिश्चित की।
भाजपा प्रमुख अमित शाह ने सीएम येदियुरप्पा को उपचुनाव में पार्टी की शानदार जीत पर बधाई दी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सत्तारूढ़ भाजपा कर्नाटक का कायाकल्प करना जारी रखेगी। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'भाजपा में अटूट आस्था जताने के लिए मैं कर्नाटक के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मागदर्शन में कर्नाटक में बदलाव की बयार जारी रखेगी।'
कांग्रेस केवल दो निर्वाचन क्षेत्रों हुनासुरु और शिवाजीनगर में ही जीत हासिल की। होसकोटे से निर्दलीय उम्मीदवार शरथ बच्चेगौड़ा ने जीत हासिल की। बच्चेगौड़ा को बागी के रूप में चुनाव लड़ने पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये इससे पहले भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था।
जीत हासिल करने वाले भाजपा के 12 उम्मीदवारों में अरबैल शिवराम हेब्बार (येल्लापुर), नारायण गौड़ा (के आर पेटे), बी सी पाटिल (हीरेकेरूर), श्रीमंत पाटिल (कगवाड), महेश कुमथल्ली (अथानी), के सुधाकर (चिकबल्लापुर), के गोपालैया (महालक्ष्मी ले आउट), आनंद सिंह (विजयनगर), रमेश जारकिहोली (गोकक), और अरूण कुमार गुट्टूर (राणेबेन्नूर), एस टी सोमशेखर (यशवंतपुर) और बेराठी बसवराज (के आर पुरम) हैं।
भाजपा नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपचुनाव के परिणामों का स्वागत किया जिसमें उनकी पार्टी ने जबर्दस्त जीत दर्ज की है और कहा कि परिणाम ‘‘अवसरवादी राजनीति’’ पर मतदाताओं की प्रतिक्रिया को दिखाता है। फडणवीस ने कहा कि पार्टियों ने उन दलों को खारिज किया जिन्होंने सत्ता की खातिर जनादेश ‘‘चुराया।’’
विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया और कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख दिनेश गुंडू राव ने सोमवार को अपने पदों से इस्तीफा दे दिया। राव ने कहा कि पांच दिसम्बर को एक्जिट पोल के नतीजों के तुरंत बाद वह निष्कर्ष पर पहुंच गए थे कि उपचुनावों में भाजपा की भारी जीत हो रही है।
कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी ने जेडीएस का गढ़ माने जाने वाले मांडया जिले में पहली बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। वहां वोक्कालिगा समुदाय की अच्छी-खासी आबादी है।उपचुनाव के नतीजों के मुताबिक मांडया जिले में के आर पेट सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नारायण गौड़ा ने जेडीएस के बीएल देवराज को 9,700 वोटों के अंतर से हराया। इस सीट पर दशकों से कांग्रेस और जेडीएस का वर्चस्व रहा था तथा बीजेपी की कोई मौजूदगी नहीं रही थी।
सत्तारूढ़ बीजेपी ने कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में 12 सीटों पर जीत दर्ज कर राज्य विधानसभा में स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया जबकि विपक्षी कांग्रेस ने दो और निर्दलीय ने एक सीट पर जीत हासिल की।
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। राव ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘आज मैंने इस पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। मैंने अपना इस्तीफा हमारी पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है।’’
कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कांग्रेस विधायक दल के नेता (सीएलपी) पद से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे एक पत्र में सिद्धरमैया ने उपचुनावों में ‘‘संतोषजनक परिणाम’’ नहीं दे पाने के लिए खेद व्यक्त किया।
बीजेपी ने उपचुनाव में 15 में कुल 11 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और एक सीट पर वह अभी भी आगे चल रही है। कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल कर ली है जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने।
चुनाव आयोग के मुताबिक होसाकोटे में निर्दलीय उम्मीदवार शरत कुमार ने बीजेपी के एन नागराजू को 11486 वोटों से हराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कर्नाटक में जोड़ तोड़ वाली सरकार अब नहीं रही। उन्होंने कहा ‘अब कर्नाटक में जोड़-तोड़ वाली सरकार नहीं है। मैं कर्नाटक की जनता को बहुत-बहुत बधाई और धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज उसने अपनी मोहर लगाकर फिर मजबूत सरकार को नई ताकत दे दी है।'
शिवाजीनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के रिजवान अरशद ने बीजेपी के एम सर्वना को 13521 वोटों से हराया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनार्टक उपचुनावों में भाजपा को मिली भारी बढ़त का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कर्नाटक में उसने जिसे मुख्यमंत्री बनाया, उन्हें सुबह-शाम बहुमत की बंदूक दिखाती रही थी, और वह जनता के बीच रोते थे, लेकिन आज जनता ने उन्हें करार जवाब दिया है। प्रधानमंत्री ने झारखंड विधानसभा चुनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए ये बातें कही।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि वह अपने बाकी के साढ़े तीन साल के कार्यकाल के लिए स्थिर और विकासोन्मुख सरकार देंगे। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, 'मतदाताओं ने अपना फैसला दे दिया और नतीजे आ चुके हैं। अब हमें राज्य के विकास पर ध्यान केंद्रित करना है। मैं अपने मंत्रियों और विधायकों की मदद से अगले तीन साल के लिए सुशासन दूंगा।'
गोगक में बीजेपी के जर्किहोली रमेश लक्ष्मणराव ने कांग्रेस के लखन लक्ष्मणराव जर्किहोली को 29006 वोटों से हराया।
दोपहर 3 बजे तक आए चुनाव परिणाम :-
हुनसूर में कांग्रेस के एचपी मंजुनाथ ने बीजेपी के एच विश्वनाथ को 39727 वोटों से हराया।
बीजेपी के नारायण गौड़ ने जनता दल (सेक्युलर) के बीएल देवराज को 9731 वोटों से हराया।
महालक्ष्मी लेआउट में बीजेपी के के गोपालनाथ ने कांग्रेस के एम शिवराजू को 54386 वोटों से हराया।
चुनाव आयोग के मुताबिक बीजेपी ने उपचुनाव में अबतक चार सीटों पर जीत हासिल कर ली है जबकि कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है।
येलापुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के अरबेल शिवराम हेब्बर कांग्रेस प्रत्याशी भीमन्ना नाईक से 31,408 वोटों से जीत गए हैं।
बीजेपी के अरुण कुमार ने रानीबेन्नूर सीट से कांग्रेस पत्याशी केबी कोलीवाड को 23222 वोटों से मात दी।
चुनाव आयोग ने विजयनगर विधानसभा सीट का परिणाम घोषित कर दिया है। इस सीट पर भाजपा के आनंद सिंह ने जीत दर्ज की है। सिंह ने 30125 वोटों से कांग्रेस के वीवाई घोरपड़े को हार दिया।
चिकबल्लापुरा विधानसभा सीट पर भाजपा की डॉक्टर के. सुधाकर ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 34801 वोट से कांग्रेस के एम अंजनाप्पा ने हरा दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक उप चुनाव में भाजपा को स्पष्ट जीत के संकेत मिलने के बीच पूर्व में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार पर निशाना साधा। सोमवार (9 दिसंबर, 2019) को झारखंड के हजारीबाग में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'आज कर्नाटक के लोगों ने सुनिश्चित कर दिया है कि अब कांग्रेस और जेडीएस वहां के लोगों के साथ विश्वासघात नहीं कर पाएगी। अब कर्नाटक में जोड़तोड़ वाली नहीं, वहां की जनता ने एक स्थिर और मजबूत सरकार को ताकत दे दी है।'
चुनाव आयोग ने येल्लापुरा विधानसभा सीटे के परिणाम घोषित कर दिए हैं। यहां भाजपा के शिवराम ने जीत हासिल की है। उन्होंने विपक्षी कांग्रेस उम्मीदवार भीमन्ना नायिक को 31,408 वोटों से हरा दिया।
अठानी, कागवाड़, गोकक, येल्लापुरा, हिरेकेरूर, रानीबेन्नूर, विजयनगर, चिकबल्लापुरा, केआरपुरा, यशवंतपुरा, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजीनगर, होसाकोटे, केआर पेट और हंसूर।
उपचुनाव परिणाम के शुरुआती रुख को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने प्रतिक्रिया दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमें 15 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा। लोगों ने दल बदलुओं को स्वीकार कर लिया है। हमने हार स्वीकार कर ली है और मुझे नहीं लगता है कि हमें निराश होना पड़ेगा।'
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक रुझानों में भाजपा ने 15 में से 12 सीटों पर बढ़त बना ली है। इसी बीच कांग्रेस दो सीटों पर आगे हैं जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है।