हरिद्वार में कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया है। दो दिन पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में कांवड़ियों के पैर धोते नजर आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। इस साल कांवड़ यात्रा 5 जुलाई से शुरू हुई है और 15 जुलाई तक जारी रहेगी। पिछले साल भी उत्तराखंड में कांवड यात्रा के दौरान कुछ ऐसी ही व्यवस्थाएं की गई थीं। तब भी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ियों का पैर धोकर स्वागत किया था।

उत्तराखंड में हर साल लाखों कांवड़ यात्री आते हैं। ये कांवड़िये हरिद्वार के अलावा गौमुख और गंगोत्री से जल लेकर जाते हैं। इसी तरह से बिहार के सुल्तानगंज, यूपी के प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी में कांवड़िये गंगा जल से महादेव का अभिषेक करते हैं। इन सभी राज्यों में सरकार की तरफ से कांवड़ियों के लिए विशेष बंदोबस्त किए जाते हैं।

यूपी में किए गए खास इंतजाम- 2017 में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद से ही राज्य में कांवड़ियों पर प्रशासन का फोकस बढ़ गया है। यूपी वेस्ट से बहुत बड़ी संख्या में लोग कांवड़ लेने हरिद्वार जाते हैं, इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान तक के लोग कांवड लेकर वेस्ट यूपी से गुजरते हैं। यहां योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मीट की ब्रिकी पर रोक लगा दी है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई के साथ-साथ स्ट्रीट लाइट्स को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि उसने हरिद्वार से श्रद्धालुओं के लिए हजार लीटर गंगाजल मंगाया है। अगर रास्ते में किसी कांवडिए की कावड़ खंडित होती है तो उसे यह गंगाजल उपलब्ध करवाया जाएगा।

केजरीवाल सरकार का भी कांवड़ियों पर खास ध्यान

यूपी, उत्तराखंड की तरह दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने भी कांवड़ियों के लिए खास इंतजाम किए हैं। दिल्ली के पूर्वी और उत्तरी पूर्वी जिलों में खास तौर पर कांवड़ियों के लिए सरकार की तरफ से इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने राजधानी में करीब 200 कांवड़ शिविर लगाने की घोषणा की थी। दिल्ली पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान रक्षा के लिए लिहाज से 1000 जवानों की तैनाती और 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही है। इसी तरह झारखंड में एक्साइज मंत्री बेबी देवी की तरफ से कांवड़ यात्रा मार्ग पर शराब की बिक्री और शराब बेचे जाने पर रोक लगा दी गई है।