Kannauj Railway Station Accident: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर दोपहर में हुए निर्माणाधीन भवन लिंटर ढह गया था। हादसे में 24 मजदूर मलबे दब कर घायल हो गए। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसे लेकर सरकार निशाना साधा है। उन्होंने घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि यह हादसा महाभ्रष्टाचर के महालालच के कारण हुआ है। उन्होंने घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अखिलेश ने ब्रिटिश राज के रेलवे स्टेशन का जिक्र भी किया।

आज की बड़ी खबरें

अखिलेश ने किया ब्रिटिश काल का उल्लेख

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हम रेलवे स्टेशनों को देखें, तो जो ब्रिटिश काल में बने थे, वे आज भी ठीक हैं। अगर हम उन्हें आज की परिस्थितियों के हिसाब से बहाल करें तो वे और बेहतर हो सकते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लिंटर गिरने की घटना में बहुत सारे मजदूर फंस गए। अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है।

सपा सुप्रीमो ने पूछा- ठेके में कौन था शामिल?

अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सरकार उन्हें इलाज मुहैया कराएगी। सरकार को यह भी देखना चाहिए कि ठेके में कौन शामिल था। UP में ठेके की नई संस्कृति शुरू हो गई है। ठेकेदार अपने लाभ के लिए काम कर रहे हैं और हम मजदूरों को अपेक्षित सुरक्षा उपाय नहीं दे पाए हैं। एक स्ट्रक्चर्ड इंजीनियर से जांच करवाई जानी चाहिए और आगे का निर्माण कार्य उनकी निगरानी में ही होना चाहिए।

‘विवादित ढांचे को मस्जिद नहीं कहें, योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

इंडिया गठबंधन की एकता को लेकर उठते सवालों के बीच अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन बरकरार है। इंडिया गठबंधन क्षेत्रीय दलों को BJP के खिलाफ इकट्ठा करने के लिए बनाया गया था। समाजवादी पार्टी अभी भी भारत गठबंधन को मजबूत करने की राह पर है। यह उन दलों के साथ खड़ी है जो BJP के खिलाफ लड़ रहे हैं।

बता दें कि कन्नौज रेलवे स्टेशन के अमृत भारत योजना के तहत प्लेटफॉर्म नंबर एक पर निर्माणाधीन बिल्डिंग का लेंटर धराशाही हुआ था, जिसको लेकर लेकर जांच के लिए रेलवे अधिकारियों की एक टीम भी पहुंची है। उत्तर प्रदेश से जुड़ी हर एक खबर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।