Kannauj Accident, PM Modi, Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध है। यहां छिबरामऊ के पास हाइवे पर शुक्रवार रात एक निजी बस और ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हालांकि अभी तक मृतकों का सही आंकड़ा सामने नहीं आया है। इस घटना को लेकर अब पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है। बता दें कि इस हादसे में दर्जनों लोगों के जिंदा जलने की आशंका है, बस के अंदर सिर्फ जले शव और हड्डियां बिखरी पड़ी थी। ऐसे में मृतकों की पहचान डीएनए (DNA) टेस्ट से ही हो सकेगी।

पीएम मोदी ने जताया दुख: प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ बता दें कि कन्नौज के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के चिलोई गांव के निकट एक निजी स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में लगभग 24 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

Hindi News Today, 11 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राहुल गांधी ने किया ट्वीट: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्नौज सड़क हादसे  में कई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘कन्नौज में सड़क हादसे में बस और ट्रक के टक्कर में लगी भीषण आग से 20 लोगों की मौत और अनेक लोगों के घायल होने की खबर से आहत हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

सीएम योगी ने भी जताया दुख: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज हादसे पर ट्वीट कर लिखा, “जनपद कन्नौज के भीषण एवं बेहद दर्दनाक हादसे में हुई लोगों की मृत्यु की खबर से मन आहत है। प्रभु श्री राम से दिवंगत जनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।”