Kairana Lok Sabha Election 2024 Date, Candidates Name, Caste Wise Population: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर यूपी में सियासत काफी गर्म है। चुनाव को लेकर तारीखों को एलान होने  ही वाला है। यूपी राजनीतिक लिहाज से सभी दलों के लिए अहम है और इसके चलते जहां सपा कांग्रेस ने यूपी के लिए पीडीए गठबंधन किया तो दूसरी ओर बीजेपी ने भी आरएलडी से हाथ मिलाया है। सपा बीजेपी दोनों ने ही कई सीटों पर अपने प्रत्याशी तक घोषित कर दिए है। इन सीटों में कैरानी भी है। इस सीट पर लोकसभा चुनाव का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, तो चलिए सीट का इतिहास और सियासी समीकरण जान लेते हैं। 

2024 लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी

कैराना लोकसभा सीट बीजेपी के लिहाज से अहम है क्योंकि 2014 और 2019 दोनों ही चुनावों के दौरान पार्टी ने यह सीट अपने नाम की थी। हालांकि उपचुनावों के दौरान सीट पर तबस्सुम हसन की विजय हो गई थी। इस बार इस सीट से सपा ने इकरा हसन को सियासी मैदान में उतारा है तो दूसरी ओर बीजेपी ने इस सीट से प्रदीप चौधरी पर भरोसा जताया है। देखना यह है कि यह सीट 2024 में किस दल की झोली में जाती है। 

क्रम संंख्याकैराना लोकसभा सीट के प्रत्याशी
पार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीप्रदीप चौधरी
2सपाइकरा हसन
3बसपाधर्म सिंह सैनी

2019 लोकसभा चुनाव नतीजे

2019 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो पहले 2018 के उपचुनाव में सपा-रालोद गठबंधन की प्रत्याशी ने अपनी सीट अपने नाम की थी। वहीं 2019 में यह सीट प्रदीप चौधरी ने जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी तबस्सुम हसन थीं। तीसरे नंबर हीरेंद्र सिंह मलिक रहे थे।

क्रम संख्याकैराना लोकसभा सीट 2019 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीप्रदीप चौधरी566,961जीत
2सपातबस्सुम हसन4,74,801हार
3कांग्रेसहरेंद्र सिंह मलिक69,355हार

2014 लोकसभा चुनाव नतीजे

साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की जीत हुई थी, जो कि काफी ऐतिहासिक है। बीजेपी के प्रत्याशी हुकुम सिंह की जीत हुई थी। दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नाहिद हसन हैं। बीएसपी प्रत्याशी कुंवर हसन तीसरे नंबर पर रहे थे। 

क्रम संख्याकैरान लोकसभा सीट 2014 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बीजेपीहुकुम सिंह5,65,909जीत
2सपानाहिद हसन3,29,081हार
3बसपाकवर हसन1,60,414हार

2009 लोकसभा चुनाव नतीजे

साल 2009 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो इस सीट पर बीएसपी की नेता तबस्सुम बेगम की जीत हुई थी। दूसरे नंबर पर हुकुम सिंह रहे थे। तीसरे नंबर पर सपा नेता शहजान मसूद थे।

क्रम संख्याकैराना लोकसभा सीट 2009 के नतीजे
पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
1बसपातबस्सुम हसन283259जीत
2बीजेपीहुकुम सिंह260796हार
3सपाशहजान मसूद124802हार

कैराना के सियासी समीकरण

कैराना लोकसभा सीट के अंतर्गत 5 विधानसभा सीट हैं, जो कि  कैराना, शामली, थानाभवन, गंगोह और नकुड़. फिलहाल इन 5 में से 2 सीटों पर आरएलडी, 2 पर बीजेपी और एक पर समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। यहां जाट, गुर्जर, मुस्लिम, दलित वोटर्स अहम भूमिका अदा करते हैं। समाजवादी पार्टी को यादव और मुस्लिम वोटर्स का साथ हमेशा मिलता है।