कथित शराब घोटाले में आरोपी के कविता की तिहाड़ जेल में तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली के DDU अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अब उन्हें क्या दिक्कत हुई, किस वजह से अस्पताल ले जाई गईं, अभी साफ नहीं। इससे पहले भी उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें रही हैं, तब भी कोर्ट से राहत मांगी गई थी।
कब गिरफ्तार हुई थीं के कविता?
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में उनके हैदराबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया गया था। उन पर साउथ ग्रुप के साथ संपर्क होने और शराब घोटाले में सक्रिय भूमिका निभाने का आरोप लगा। ईडी ने विस्तृत रूप में बताया था कि के कविता ने किस तरह से इस पूरे मामले में अपना योगदान दिया।
के कविता पर क्या आरोप?
असल में के कविता पर साउथ ग्रुप की प्रमुख सदस्य होने का आरोप लगाया गया है, जिसने कथित तौर पर दिल्ली में शराब लाइसेंसों के बड़े हिस्से के बदले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। ईडी ने दावा किया है कि साउथ ग्रुप की दिल्ली सरकार की 2021-22 की एक्साइज पॉलिसी में बड़ी और अहम भूमिका रही थी। शराब घोटाले के आरोपी विजय नागर को कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये इस ग्रुप से मिलने का आरोप है। उसे यह रकम आम आदमी पार्टी के नेताओं को देने के लिए दी गई थी।
केजरीवाल की मुश्किलें भी ज्यादा
वैसे एक तरफ के कविता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी राहत का इंतजार कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ईडी मामले में जरूर जमानत दे दी है, लेकिन क्योंकि सीबीआई ने भी गिरफ्तार कर रखा है, ऐसे में वे जेल में ही चल रहे हैं। अगर वहां से भी उनके पक्ष में फैसला आता है, तब वे जेल से बाहर निकल पाएंगे।