Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दल चुनाव प्रचार करने में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग होने में केवल दो ही दिन का समय शेष है। नेता एक- दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं। इसी बीच, इलेक्शन कमीशन ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी के लिए अपमानजनक टिप्पणी करने पर भारत राष्ट्र समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को नोटिस जारी किया।
कांग्रेस नेता जी निरंजन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि केसीआर ने 5 अप्रैल को सिरसिला में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था। आयोग ने यह भी कहा कि केसीआर को उनके भाषण को लेकर पहले भी कई एडवाइजरी और निर्देश जारी किए गए थे।
कांग्रेस नेता ने की थी शिकायत
आयोग को 6 अप्रैल को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. निरंजन से एक शिकायत मिली थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि के.चंद्रशेखर राव ने सिरसिला में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके खिलाफ अभद्र, अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। चुनाव आयोग ने केसीआर को 18 अप्रैल सुबह 11 बजे तक अपनी टिप्पणी के संबंध में जवाब देने के लिए कहा है। इलेक्शन कमीशन ने यह भी कहा कि तय समय में अगर उनकी तरफ से कोई भी जबाव नहीं देने के पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अब तक चुनाव आयोग ने कितने मामलों में की कार्रवाई
इस बीच चुनाव आयोग ने मंगलवार को आम चुनावों की घोषणा के साथ 16 मार्च, 2024 से आचार संहिता लागू होने के बाद से कमीशन के द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में बताया। चुनाव आयोग ने जो डेटा शेयर किया है उसमें कुल शिकायतों में से 51 भारतीय जनता पार्टी से थीं, जिनमें से 38 मामलों में कार्रवाई की गई। वहीं, 59 कांग्रेस पार्टी की थी, जिनमें से 51 मामलों में कार्रवाई हुई। चुनाव आयोग ने कहा कि दूसरे पक्षों से भी 90 शिकायतें मिली थीं, जिनमें से 80 मामलों में कार्रवाई की गई।
चुनाव आयोग ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दलों के नेताओं को नोटिस जारी करके महिलाओं की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने के लिए कड़ा रुख अपनाया है।