सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस रहीं इंदु मल्होत्रा की विदाई पार्टी में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, वह इस मौके पर गुलाबी टी शर्ट पहनकर आए थे। इस तरह के पब्लिक इवेंट में सीनियर जज आम तौर पर फॉर्मल सूट पहनकर आते हैं। लेकिन शनिवार को चंद्रचूड़ ने गुलाबी टी शर्ट पहनकर सबको चौंका दिया। इंदु मल्होत्रा के लिए यह फंक्शन सुप्रीम कोर्ट के यंग लायर फोरम की तरफ से आयोजित किया गया था।
चंद्रचूड़ ने कहा कि ग्रे, नेवी ब्लू, ब्लैक और सफेद रंग की कोर्ट ड्रेस के बाद उन्होंने गुलाबी टी शर्ट पहनी है। वह चाहते थे कि इस मौके पर कोई ऐसी ड्रेस पहनी जाए जो माहौल से मैच करे। जस्टिस ने कहा कि सभी को यह समझना चाहिए कि उम्र केवल पैमाना है। सबसे अहम हमारा दिल और दिमाग होता है। उनका कहना था कि हर इंसान को दिमाग और दिल से युवा होना चाहिए।
डीवाई चंद्रचूड़ ने समारोह में कहा कि इंदु मल्होत्रा के रिटायर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अब सिर्फ एक महिला जज रह जाएंगी। इस पर विचार-विमर्श होना चाहिए। एक संस्थान के तौर पर यह चिंताजनक तथ्य है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर पूरे देश की निगाह रहती है और वह विविध मामलों पर विचार करता है। ऐसे में महिला जजों की संख्या ज्यादा होनी चाहिए। जस्टिस इंदू मल्होत्रा के बाद जस्टिस इंदिरा बनर्जी यहां इकलौती महिला जज हैं।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की जज इंदु मल्होत्रा शुक्रवार शुक्रवार को रिटायर हो गई थीं। अदालत में अपने आखिरी दिन बेहद भावुक हो गईं और फेयरवेल स्पीच पूरी नहीं कर पाईं। चीफ जस्टिस एसए बॉब्दे ने इस मौके पर कहा था कि वह चाहेंगे कि इंदु मल्होत्रा किसी और मौके पर अपने भाषण को पूरा करें। कोर्ट में अपने आखिरी दिन इंदु मल्होत्रा चीफ जस्टिस के साथ बेंच पर बैठी थीं। शुक्रवार को अटॉर्नी जनरल समेत देश के अन्य तमाम सीनियर अधिवक्ता भी उन्हें विदाई देने के लिए मौजूद थे।
चीफ जस्टिस ने उनसे जुड़े एक वाकये के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक दौर में इंदु मल्होत्रा जब वकील थीं तो बहस के दौरान वह रुक ही नहीं रही थीं। सीजेआई ने बताया कि उन्होंने अपने साथी जज से पूछा कि आखिर वह बंद क्यों नहीं कर रही हैं। जबकि वह उनकी बात को समझ गए हैं। बकौल चीफ जस्टिस साथी जज ने उन्हें बताया कि इंदु मल्होत्रा पूरी तैयारी के साथ आई हैं और वह अपनी ओर से पूरी बात रखना चाहती हैं।