Akhilesh Yadav On Operation Sindoor: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर संबोधन दिया है। उनकी तरफ से सेना के शौर्य की तारीप हुई है, लेकिन उन्होंने सरकार से कई गंभीर सवाल भी पूछे हैं। उनकी तरफ से चीन का जिक्र कर भी सुरक्षा का सवाल उठाया गया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा?… जो सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कोई आतंकवादी घटना नहीं होगी। सपा प्रमुख ने आगे बोला कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सरकार को युद्धविराम की घोषणा करनी पड़ी? हमें तो उम्मीद थी कि सरकार खुद ही इसकी घोषणा कर देगी। लेकिन चूंकि उनकी गहरी दोस्ती है, इसलिए सरकार ने अपने दोस्त(डोनाल्ड ट्रंप) से ही युद्धविराम की घोषणा करने को कहा
ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में जारी डिबेट के LIVE UPDATES
इसके बाद सीजफायर का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने जोर देकर कहा कि क्या कारण था कि सरकार को सीजफायर का ऐलान करना पड़ा? इनकी मित्रता बहुत है इसीलिए इन्होंने अपने मित्र से ही कहा कि आप ही सीजफायर अनाउंस कर दीजिए हम स्वीकार कर लेंगे। सपा प्रमुख ने इसके बाद एक बड़ा संदेश देते हुए बोला कि यह बात पक्ष विपक्ष की नहीं है, देश की सुरक्षा, जनता के जीवन की है। पहलगाम की घटना ने साबित कर दिया है कि लापरवाही देशवासियों की जान ले सकती है।
सपा प्रमुख ने सेना की तारीफ कहते हुए बोला कि मैं भारत की सेना का आभार और धन्यवाद देना चाहता हूं, दुनिया की साहसी फौज में गिनती अगर होती है तो हमारे भारत की सेना सबसे आगे दिखाई देगी। इसके बाद चीन पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा किसरकार जवाब दे कि पाकिस्तान के पीछे कौन सा देश खड़ा है। हमें चीन से उतना ही खतरा है, जितना आतंकवाद से हैं। सरकार की नीतियां, फैसले ऐसे हैं, जिनसे खतरा है, उन्हें मदद मिल रही है। सरकार ने देश को ट्रेडर्स कंट्री बनाकर छोड़ दिया है।