Ex Chief Justice DY Chandrachud: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल में एक टिप्पणी की थी कि विपक्ष ने न्यायपालिका का काम करने का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया है। इस पर अब भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि न्यायपालिका कानूनों की जांच करने के लिए है और लोगों को यह नहीं मानना चाहिए कि वह संसद या राज्य विधानसभाओं में विपक्ष की भूमिका निभाएगी।

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में पूर्व सीजेआई ने कहा कि लोकतंत्र में राजनीतिक विपक्ष के लिए अलग जगह है। डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘मैं विपक्ष के नेता के साथ इस मुद्दे पर बहस नहीं करना चाहता, क्योंकि हम यहां इस विषय पर बात करने के लिए नहीं आए हैं। लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि लोगों को यह नहीं मानना ​​चाहिए कि न्यायपालिका को संसद या राज्य विधानसभाओं में विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए। अक्सर यह गलत धारणा होती है कि न्यायपालिका को विधानसभाओं में विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए, जो कि सच नहीं है। हम यहां कानूनों की जांच करने आए हैं।’

आज की ताजा खबर

पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा, ‘हमें कार्यपालिका की कार्रवाई की जांच करने का दायित्व सौंपा गया है कि क्या यह कानून के अनुरूप है और क्या यह संविधान के अनुरूप है। लोकतंत्र में राजनीतिक विपक्ष के लिए एक जगह है और लोग जो करने की कोशिश करते हैं, वह न्यायपालिका का इस्तेमाल करना और न्यायपालिका के कंधों से निशाना साधना व कोर्ट को राजनीतिक विपक्ष के लिए जगह में बदलने की कोशिश करना है।’

ये भी पढ़ें: क्या पूर्व CJI चंद्रचूड़ पॉलिटिक्स में करेंगे एंट्री?

राहुल गांधी ने क्या बोला था

राहुल गांधी ने इससे पहले कहा था, हम अकेले ही मीडिया, जांच एजेंसियों और न्यायपालिका की तरफ से काम कर रहे हैं। यह भारत की सच्चाई है। पूर्व सीजेआई ने कहा मनुष्य होने के नाते कुछ मीटिंग के दौरान सामाजिक मेलजोल होना आम बात है। उन्होंने कहा, ‘ठीक है, ऐसे समय होते हैं जब आप विपक्ष के नेता के साथ भी बातचीत करते हैं। उदाहरण के लिए, आप जानते हैं, हमारे कई कानूनों में यह काफी जरूरी है कि किसी विशेष पद पर कमेटी ऑफ अपाइंटमेंट में प्रधानमंत्री, भारत के मुख्य न्यायाधीश और विपक्ष के नेता शामिल होने चाहिए। अब, आप जानते हैं, आपको जो चर्चा करनी है, उस पर चर्चा करते हैं और आप अपने नतीजे पर पहुंचते हैं। जब आप उन नतीजों पर पहुंच जाते हैं, तो आप इंसान हैं, है न? आप उसके बाद 10 मिनट एक कप चाय के साथ बिताएंगे, क्रिकेट से लेकर फिल्मों तक हर चीज के बारे में बात करेंगे।’

पूर्व सीजेआई ने गणपति पूजा विवाद पर भी दिया जवाब

पीएम मोदी ने पूर्व सीजेआई के आवास पर गणपति पूजा में हिस्सा लिया था और इस मामले पर काफी सियासत भी देखने को मिली थी। अब डीवाई चंद्रचूड़ ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सामाजिक कार्यक्रमों में जजों के घर गए हैं। पूर्व सीजेआई ने कहा, ‘हमने जो काम किया है, उसे देखिए। मुझे लगता है कि हमने जो काम किया है, उसके आधार पर हमारा मूल्यांकन करें। मुझे लगता है कि यह एक सामाजिक यात्रा है, एक मिलनसार यात्रा है और यह कोई अनोखी बात नहीं है। मैंने पहले भी कहा है कि प्रधानमंत्री सामाजिक अवसरों पर जजों के घरों में जाते हैं, कभी-कभी दुखद अवसरों पर भी वह जाते हैं। हम जो काम करते हैं, उसमें हम एक-दूसरे से पूरी तरह स्वतंत्र हैं।’ पीएम मोदी ने पूर्व सीजेआई के साथ गणपति पूजा की थी, पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें…