मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 50 दिन पूरे होने पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सरकार के काम को ‘परिवर्तनकारी’ बताते हुए नड्डा ने कहा कि सरकार ने 50 दिनों में समाज के कमजोर तबके, राष्ट्रीय सुरक्षा और सुदृढ़ अर्थव्यवस्था के लिए काम किया।

पिछले महीने कार्यकारी अध्यक्ष चुने जाने के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि ‘पिछले 50 दिन में जो फैसले हुए हैं वो पिछले 50 वर्षों में हुए फैसलों कहीं बेहतर हैं। जो देश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एनआईए की ताकत में बढ़ावा किया है। इससे तस्करी में बच्चों को शामिल करने वालों और आतंकवाद पर लगाम लगेगी। अर्थव्यवस्था को और बेहतर करने के लिए सरकार ने 44 श्रम कानूनों का विलय कर उन्हें चार श्रम संहिताओं में तब्दील किया है।’

उन्होंने आगे कहा ‘मोदी सरकार ने 50 दिनों के दौरान जो फैसले लिए हैं वह पिछले 50 साल के मुकाबले काफी बेहतर हैं। ये फैसले देश के विकास में पत्थर की लकीर साबित होंगे।भारत सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे कई आईआरएस अधिकारियों को समय से पहले रिटायर किया है। ये मोदी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को दिखाता है।’

नड्डा ने कहा ‘देश में 36 नए राष्ट्रीय जलमार्गों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 5 साल में देश की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने का जो लक्ष्य रखा गया है उसमें एक लाख करोड़ का इनवेस्टमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर में किया जाएगा। छोटे दुकानदार जिनका सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ होगा। उन्हें प्रधानमंत्री मानधन योजना से जोड़ा जाएगा। इस फैसले से करीब 3 करोड़ छोटे कारोबारियों को लाभ मिलने वाला है।’ मालूम हो कि आमतौर पर सरकारें अबतक 100 दिनों के रिपोर्ट कार्ड को पेश करती आई हैं लेकिन मोदी सरकार ने 50 दिनों के कार्यकाल को लेखा-जोखा जनता के सामने रख नया उदाहरण पेश किया है।