आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और पत्रकार आशुतोष को कांग्रेस-राहुल के समर्थन में ट्वीट करना भारी पड़ गया। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आशुतोष की क्लास लगा दी। आशुतोष ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से एक महीने तक टीवी पर अपने नेताओं को नहीं जाने संबंधी फैसले के बाद ट्वीट किया था।

आशुतोष ने लिखा था कि टीवी एंकर्स राहुल गांधी और कांग्रेस पर ही बरसते हैं। जबकि वे मोदी सरकार का गुणगान करते हैं। जब तक विपक्ष के लिए टीवी पर बराबरी का मौका न मिले तब तक उन लोगों को टीवी से दूर ही रहना चाहिए। आशुतोष ने लिखा कि कांग्रेस की तरफ से टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लेने का फैसला बहुत देर से लिया गया है। पार्टी को यह काफी पहले ही कर देना चाहिए था।

आशुतोष के इस ट्वीट पर एक यूजर @Rahul0427111 ने लिखा, ‘तो अब आशुतोष की तो चाँदी है।आप की तरफ से करते ही थे,अब काँग्रेस की तरफ से भी।और उधर सत्य हिंदी से माल बटोर ही रहे हैं।’ वहीं एक अन्य यूजर @karancute8 ने लिखा, ‘क्या दिन आ गए कांग्रेसियों के, तीतर भी मशविरा देने लगे… हाँ अंग्रेजी के Tution की बात होती तो समझ सकता था।’

एक यूजर @rcgarg7 ने लिखा, ‘भाई तुम्हारी नौकरी तुरत लग जायेगी मौका न छोड़ो, जल्दी करो बाकी कांग्रेस का जो होना है सो होना ही है।पर एक बेरोजगार तो खुश होगा।’ यूजर @sareenamar ने लिखा कि आपके अनुसार अधिकतर टीवी चैनल कांग्रेस पर बरसते हैं, तो आपको यह सलाह तो बहुत पहले ही दे देनी चाहिए थी। आप अब तक चुप क्यों थे?।

एक अन्य यूजर @anitaghildial ने लिखा कि आप इतने समझदार ‘aap’ में तो न थे…। मालूम हो कि टीवी पत्रकार आशुतोष 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी में चार साल रहने के बाद साल 2018 में 15 अगस्त को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।