India-Pakistan Tension, Indian Air Force, Indian Army, and Indian Navy Joint Press Conference Today: भारत-पाकिस्‍तान के बीच सैन्‍य तनातनी के बाद 28 मार्च की शाम सात बजे सेना की साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हुई। थल, जल और वायु सेना के बड़े अफसर एक साथ आए और उन्‍होंने मीडिया को पाकिस्‍तान की ओर से की गई हिमाकत , भारत की जवाबी कार्रवाई और पाकिस्‍तान की ओर से की गई गलतबयानी का ब्‍योरा दिया। तीनों ने अपनी बात रखने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। इसके बाद सुबूत भी दिखाए गए।

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि 27 फरवरी को 10 बजे के करीब भारतीय वायु सेना के राडार ने पाकिसतानी वायु सेना के कई विमान भारत की ओर आते देखे। ये विमान जांगड़ की ओर आ रहे थे। इन्‍होंने रजौरी के पश्‍चिम में सुंदरबनी इलाके से घुसपैठ की थी।

भारतीय वायु सेना के लड़ाकों को कहा गया था कि वे घुसपैठ करने वाले पाकिस्‍तानी विमानों को पकड़ें और वापस लौटने के लिए मजबूर करें। लेकिन, पाकिस्‍तानी वायुसेना के विमानों ने बम गिरा दिए। बम सैन्‍य ठिकानों केे परिसर मेें गिरे, लेकिन निशाने पर नहीं लगने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। हमने अपने मिग 21 बिसोन एयरक्राफ्ट से एक पाकिस्‍तानी एफ-16 विमान गिरा दिया। इस विमान का मलबा भारतीय सीमा में, राजौरी के पूर्वी इलाके में पाया गया। उन्‍‍‍‍‍‍‍‍होंने बताया कि इलेक्‍ट्रॉनिक सिग्‍नेचर से पता चलता है कि पाकिस्‍तानी वायु सेना के विमान भारतीय सैन्‍य ठिकानों पर हमले के इरादे से आए थे।

कपूर ने कहा कि हमारे पास इस बात के पर्याप्‍त सबूत हैं कि पाकिस्‍तान ने एफ-16 विमान का इस्‍तेमाल किया। हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल एम्राम केवल पाकिस्‍तानी एफ-16 विमानों में ही इस्‍तेमाल की जाती है और हमारे इलाके में राजौरी के पूर्वी क्षेत्र में इस मिसाइल के पुरजे पाए गए हैं। बाद में उन्‍होंने ये पुरजे सबूत के तौर पर दिखाए भी।

बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई में हताहतों की संख्‍या के बारे में कपूर ने बताया कि अभी निश्‍चित तौर पर कोई संख्‍या नहीं बताई जा सकती, लेकिन हम जो तबाह करना चाहते थे, वह नतीजा हमने हासिल किया। हमारे पास इस बात के सबूत हैं कि हम जो करना चाहते थे और जो ठिकाने नष्‍ट करना चाहते थे, वो हमने कर लिया। ये सबूत दिखाने या न दिखाने का फैसला नेतृत्‍व को लेना है। बता दें कि भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट में बालाकोट में जैश के ठिकानों पर हमला किया था।

नौसेना के रियर एडमिरल डीएस गुजराल ने कहा- पाकिस्‍तान की किसी भी हिमाकत का जवाब देने के लिए हम तैयार हैं। हम अपने नागरिकों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्‍चित करेंगे।

कपूर ने विंंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर भी खुशी जताई। लेकिन उन्‍होंने इसे पाकिस्‍तान की ओर से सद्भावना के तहत उठाया गया कदम नहीं माना। उन्‍होंने कहा कि यह जेनेवा कनवेंशन के तहत हो रहा है। अभिनंदन को पाकिस्‍तान ने पकड़ लिया था। वह मिग 21 उड़ा रहे थे। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आर्मी की ओर से मेजर जनरल सुरेंदर सिंह महल शामिल हुए। उन्‍होंने कहा कि सुरक्षा से जुड़ी किसी भी चुनौती से निपटने के लिए सेना तैयार है। प्रेस कॉन्‍फ्रेंस दिल्‍ली के इंडिया गेट पर हुई। पहले इसका वक्‍त शाम पांच बजे का था, पर बाद में सात बजे कर दिया गया।

यहां पढ़ें आज पूरे दिन की छोटी-बड़ी खबरें