वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रमुख जॉनसन एंड जॉनसन (जेएंडजे) ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन के भारत में आपातकालीन उपयोग की अनुमति (ईयूए) के लिए आवेदन किया है।
कंपनी ने इससे पहले सोमवार को कहा था कि वह भारत में अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन लाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस संबंध में भारत सरकार के साथ चल रही चर्चा को लेकर आशान्वित है।
कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड ने पांच अगस्त 2021 को भारत सरकार के पास अपनी एकल खुराक वाली कोविड-19 वैक्सीन के ईयूए के लिए आवेदन किया।’’ बयान में कहा गया कि यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के साथ कंपनी के गठजोड़ से भारत के लोगों और बाकी दुनिया को कोविड-19 वैक्सीन की एकल-खुराक का विकल्प देता है।
कंपनी की ओर से कहा गया, ‘‘बायोलॉजिकल ई हमारे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा, जो हमारी जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन की आपूर्ति में मदद करेगा।’’
गौरतलब है कि भारत में अब तक किसी भी अमेरिकी वैक्सीन कंपनी को मंजूरी नहीं मिली है। दरअसल, फाइजर और मॉडर्ना जैसी कंपनियां भारत में इनडेम्निटी (यानी वैक्सीन लगने के बाद किसी अनहोनी के ऐवज में जुर्माने से सुरक्षा) की मांग कर रही हैं। हालांकि, भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि वह ऐसा कोई भी बॉन्ड साइन नहीं करेगी। ऐसे में जॉनसन एंड जॉनसन के अचानक क्लिनिकल ट्रायल के लिए आवेदन करने से भारत में एक बार फिर अमेरिकी वैक्सीन आने की उम्मीद बंध गई है।