राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने भारत दौरे पर आ रहे हैं। वे सात सितंबर से 10 सितंबर तक भारत में रहने वाले हैं और कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेंगे। असल में जो बाइडेन जी20 सम्मेलन के लिए भारत आ रहे हैं। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करने जा रहे हैं। उनकी इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

भारत आ रहे बाइडेन

इससे पहले भी राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत को मिली जी20 की अध्यक्षता पर खुशी जाहिर की थी। उनकी तरफ से कहा गया था कि जिस तरह से भारत ने क्लाइमेंट चेंज, महामारी, युद्ध जैसे मुद्दो पर सभी को साथ लाने का काम किया है, वो काबिले तारीफ है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि भारत की अगुवाई में मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास की नींव रखी गई है।

वैसे आने वाले दिनों में कई नेता भारत आने वाले हैं। असल में पिछले साल दिसंबर में ही भारत को जी20 की अध्यक्षता मिली थी, उसके बाद से ही लगातार यहां पर तैयारियों का दौर शुरू हो गया था। अब उसी कड़ी में 8 और 10 सितंबर के बीच कई देशों के प्रतिनिधि भारत आने जा रहे हैं। अब दुनिया के उन सभी प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए काफी कुछ किया जा रहा है, उनकी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

जी20 के लिए दिल्ली में खास तैयारी

इसी वजह से राजधानी दिल्ली को दो दिन छावनी में तब्दील कर दिया जाएगा। असल में दिल्ली पुलिस ने चीफ सेकरेटरी से अपील की है कि जी20 सम्मेलन वाले दोनों दिनों को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया जाए। इसके अलावा चर्चा है कि दो दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज को भी बंद कर दिया जाए। अभी तक इसे लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि सम्मलेन को देखते हुए ये फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा दिल्ली के सभी दफ्तरों को भी कहा गया है कि या तो दो दिन छुट्टी कर दी जाए या फिर वर्क फ्रॉम होम के तहत काम किया जाए।