रविवार को जेएनयू में हुई हिंसा में गंभीर रूप से घायल हुई जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष की मां ने कहा है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। वहीं आइशी के पिता का कहना है कि उनकी बेटी एक फाइटर है। बता दें कि जेएनयू में हुई हिंसा के दौरान आइशी घोष पर हमला हुआ था। इस हमले में आइशी के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया गया था, जिसमें आइशी के सिर में गंभीर चोटें आयीं थी।
जब आइशी की मां शर्मिष्ठा से पूछा गया कि उन्हें कैसा लगा, जब टीवी पर आइशी खून से लथपथ दिखाई दी थी? इस पर उन्होंने कहा कि ‘बेशक, मुझे उस पर काफी गर्व हुआ।’ द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, आइशी की मां ने बताया कि जब उनकी आइशी से बात हुई थी, तो उसने दर्द के चलते बहुत ज्यादा बात नहीं की और कहा कि ‘वह ज्यादा बात नहीं कर सकती।’
शर्मिष्ठा घोष ने जेएनयू के वीसी के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि “वीसी को इस्तीफा देना चाहिए। सभी छात्र उनके बच्चे हैं और उन्हें सुरक्षा देने के बजाय, वह कैंपस में थे ही नहीं, जबकि इतनी बड़ी घटना घटी थी।”
आइशी की दादी शांति सिन्हा ने भी जेएनयू की हिंसा के लिए वीसी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया कि आइशी काफी बहादुर है और मुझे यकीन है कि वह न्याय के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी। इस हमले के बाद वह और मजबूत बनेगी। मैं उसे लेकर चिंतित नहीं हूं और मेरा उसे पूरा समर्थन है।
आइशी के पिता ने कहा कि मैं अपनी बेटी को लेकर चिंतित नहीं हूं। वह एक फाइटर है। उसका मकसद सही हैऔर उसका तरीका भी शांतिपूर्ण है। मेरी बेटी इन हमलों से नहीं रुकेगी।
वहीं आइशी घोष ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में हिंसा का आरोप एबीवीपी और आरएसएस पर लगाया। उन्होंने कहा कि बीते 4-5 दिनों से हिंसा को भड़काने की कोशिश की जा रही थी और उनके आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की जा रही थी।
