हाल ही में जेएनयू मे हुई हिंसा को लेर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। कांग्रेस ने इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेएनयू हिंसा के पीछे गृहमंत्री और शिक्षा मंत्री हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने जेएनयू के कुलपति को भी हटाने की मांग की। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि PM 2.0 आज PM 2.5 से अधिक खतरनाक है। कांग्रेस ने नकापोश हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस की एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी ने इस मुद्दे पर छात्रों से बातचीत की और उनके बयान की वीडियोग्राफी कराई है। इस समिति में महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव, एर्नाकुलम से पार्टी सांसद हिबी इडेन, जेएनयू की एनएसयूआई इकाई के पूर्व अध्यक्ष सैयद नासिर हुसैन और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष अमृता धवन शामिल हैं। सुष्मिता देव ने हमले का शिकार हुए लोगों से बात करने के लिए कोई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी नहीं भेजने पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय और दिल्ली सरकार की आलोचना की।
बता दें कि 5 जनवरी 2020 की शाम को जेएनयू में दर्जनों नकाबपोश घुस आए थे और यहं के छात्रों के साथ मारपीट की। इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद छात्रों में रोष है और सड़क पर प्रदर्शन हो रहे हैं।
[bc_video video_id=”6120656178001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]