जवहारलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने स्टूडेंट्स और प्रोफेसर्स पर हमला कर दिया। इस हमले में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष आईशी घोष भी घायल हो गईं। बेटी पर हुए हमले की पिता ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि आज मेरी बेटी पर हमला हुआ है, कल मुझे भी पीटा जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज देशभर की यूनिवर्सिटीज में स्थितियां बदल रही हैं।
पिता ने कहा ‘पूरे देश में स्थिति भयावह है। हम डरे हुए हैं। आज मेरी बेटी पर हमला किया गया, कल मुझे भी पीटा जा सकता है। मैंने अबतक अपनी बेटी से बात नहीं की है। मुझे जान-पहचान के लोगों ने इस बारे में जानकारी दी। मेरी बेटी की सिर पर पांच टांके लगाए गए हैं। मेरी बेटी वाम आंदोलन के साथ हैं। हर कोई, हर जगह वामपंथी आंदोलन का विरोध करने की कोशिश करता है।’
वहीं आईशी घोष की मां ने मांग की है कि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एम. जगदेश कुमार को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। मां ने यह भी कहा है कि वह अपनी बेटी को विरोध प्रदर्शनों से दूर हटने के लिए नहीं कहेंगी। उन्होंने अबतक छात्रों से छात्रावास की बढ़ी हुई फीस के मुद्दे पर अबतक बातचीत नहीं की है। वाइस चांसलर को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। यूनिवर्सिटी में कितने घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन उनका रवैया नहीं बदला है।
बता दें कि बीते दो महीने से यूनिवर्सिटी के छात्र छात्र यूनियन फीस बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जेएनयू स्टूडेंट यूनियन का कहना है कि यह हमला एबीवीपी के लोगों ने किया है, वहीं एबीवीपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है। मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।