जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 9 वॉन्टेड आतंकियों के फोटो वाला एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर के माध्यम से पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि इनके बारे में कोई सूचना है तो साझा करें। सुरक्षा बलों की तरफ से इन्हें गिरफ्तार करने के लिए जल्द ही अभियान की शुरुआत की जाएगी। पुलिस की तरफ से शनिवार को कहा गया कि ये आतंकी कई वारदातों के लिए जिम्मेदार हैं। पुलिस की तरफ से फोन नंबर भी जारी किए गए हैं।
पोस्टर में सबसे पहले वसीम कादिर मीर को रखा गया है जो शहजाद पोरा नौगाम का रहने वाला है। इसके अलावा इस पोस्टर में मेठन छानपोरा के शहद खुर्शीद, अस्तन मोहल्ला नटपोरा का रहने वाला इरफान सोफी, बिलाल अहमद भट, साकिब मंजूर डार, अबिरार नदीम भट, मोहम्मद युसूफ डार,मोहम्मद अब्बास शेख और उबैद साफी डार शामिल है। बताते चलें कि हाल के दिनों में सुरक्षा बलों की तरफ से अभियान को तेज कर दिया गया है। इस साल 11 मार्च तक 11 आतंकियों का खात्मा किया जा चुका है।
इघर जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद जिले के रावलपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने शनिवार को घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया । अधिकारी ने बताया कि पूरी रात शांति रहने के बाद सुबह दोनों ओर से फिर से गोलीबारी हुई ,जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने बताया कि हथियार, गोलाबारूद और अपराध में संलिप्तता साबित करने वाली सामग्री मुठभेड़ स्थल से बरामद की गई है।
गौरतलब है कि 11 मार्च को अनंतनाग के बिजबिहाड़ा के कादीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोह्ममद के दो आतंकी आदिल अहमद भट और जाहिर अमीन राथर को मार गिराया था।