एक नाला पार करने के लिए अपने निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की पीठ पर बैठने वाले बीजेपी विधायक की तस्वीर जम्मू-कश्मीर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
इसे जायज ठहराते हुए विधायक ने कहा कि सरकार ने पीएसओ को उनकी मदद के लिए नियुक्त किया है।
कृष्ण लाल ने कहा ‘यह शक्ति का गलत इस्तेमाल नहीं है। सरकार ने मेरी मदद के लिए पीएसओ को नियुक्त किया है।
Krishan Lal (BJP MLA) was seen in a photo crossing a river climbing upon his PSO in Jammu. pic.twitter.com/gbi73bg2hl
— ANI (@ANI_news) September 10, 2015
अगर उसने मुझे नाला पार कराने में मदद की तो इसमें क्या गलत है।’ इस तस्वीर में छंब क्षेत्र के विधायक को पीएसओ की पीठ पर बैठकर नाला पार करते हुए देखा जा सकता है।