JK Election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर BJP आज एक नई फजीहत में फस गई। पार्टी ने पहली लिस्ट सुबह 10:00 बजे जारी हुई, जिसमें कुछ दिग्गज नेताओं के नाम नहीं थे। इसे वापस लेने के बाद पार्टी ने 15 प्रत्याशियों के नाम वाली नई लिस्ट रिलीज की। इसमें बाद में एक और नाम जोड़ा गया। कुल 16 प्रत्याशी घोषित होने के बाद टिकट की दावेदारी करने वाले कई बीजेपी नेताओं के समर्थकों ने पार्टी ऑफिस के बाद अपने नेता को टिकट न मिलने पर बवाल मचा दिया।
दरअसल, जम्मू स्थित बीजेपी के पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने अपना नाराजगी जाहिर की। ये सभी लोग बीजेपी की टिकट लिस्ट का विरोध कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ता अलग-अलग दलों से आए नेताओं को पार्टी द्वारा टिकट मिलने से नाराज बताए जा रहे हैं, जिसके चलते अपने करीबी नेता को टिकट न मिलने पर उन्होंने पार्टी मुख्यालय में ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
BJP में बवाल पर क्या बोले प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना?
इस मामले में जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि पहली सूची को वापस लिया गया है, दूसरी सूची जारी की गई है। प्रथम चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा में किसी का टिकट नहीं काटा जाता है। हम सब मिलकर चुनाव लड़ते हैं। रैना ने कहा कि दूसरी सूची भी जल्द जारी की जाएगी।
क्यों नाराज हुए BJP कार्यकर्ता?
वहीं पहले वाली लिस्ट जारी करने को लेकर बीजेपी के सूत्रों ने कहा है कि पार्टी महज पहले चरण की ही लिस्ट जारी की थी।
वहीं बीजेपी द्वारा सोमवार की सुबह जारी 44 उम्मीदवारों की लिस्ट वापस लेने के मामले पर सूत्रों ने कहा कि पार्टी को पहले चरण की लिस्ट जारी करनी थी लेकिन गलती से बाकी दोनों चरणों की लिस्ट जारी हो गई।
पार्टी के टिकट बंटवारे पर जम्मू पार्टी ऑफिस के सामने जमा हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने का कहना है कि बीजेपी उन लोगों को टिकट नहीं दे रही है, जो सीनियर हैं और इसके ज्यादा हकदार हैं। एक बीजेपी नेता कहता है कि मेरे साथ ना इंसाफी हुई है। अगर यह फैसला नहीं बदला गया तो इसकी खामियाज़ा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और पार्टी के अंदर रहकर ही विरोध करेंगे।