Haryana Assembly Candidate List: जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में असपा (कांशीराम) के चार प्रत्याशी हैं जबकि जजपा के 15 कैंडिडेट हैं। जजपा और असपा गठबंधन की इस लिस्ट में उचाना विधानसभा सीट से दुष्यंत चौटाला और डबवाली विधानसभा सीट से दिग्विजय चौटाला के नाम की घोषणा की गई है।
जेजेपी और असपा की पहली लिस्ट में मुलाना से रविंद्र धीन, सढौरा से असपा के सोहेल, जगाधरी से असपा के डॉ. अशोक कश्यप, रादौर से राजकुमार बुबका, गुहला से कृष्ण बाजीगर, गोहाना से कुलदीप मलिक, जुलाना से अमरजीत ढांडा, जींद से इंजीनियर धर्मपाल प्रजापत, उचाना से दुष्यंत चौटाला, नलवा से विरेंद्र चौधरी, दादरी से राजदीप फोगाट, तोशाम से राजेश भारद्वाज, बेरी से सुनील दुजाना सरपंच, अटेली से आयुषी अभिमन्यु राव, बावल से रामेश्वर दयाल, सोहना से असपा के विनेश गुर्जर, होडल से सतवीर तंवर, पलवल से हरित बैंसला के नाम का ऐलान किया गया है।
Haryana Election: क्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ना के बाद भी आप से गठबंधन के लिए हां करेंगे राहुल?
बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
बुधवार देर शाम बीजेपी की तरफ से भी हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 67 पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। बीजेपी की तरफ से जारी लिस्ट में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि हाल ही में पार्टी में शामिल हुए कई लोगों को टिकट दिए गए हैं।
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में हरियाणा में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को बादली से और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज को अंबाला कैंट से उम्मीदवार बनाया गया है।
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए देवेंद्र सिंह बबली, संजय कबलाना और श्रुति चौधरी क्रमश: टोहाना, बेरी और तोशाम से चुनाव लड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह अटेली से चुनाव लड़ेंगी। कैप्टन अभिमन्यु, कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।