दीपावली का त्योहार अब कुछ ही दिन दूर है। दीपावली को लेकर रेलवे की गाइडलाइंस पूरी तरह से स्पष्ट हैं लेकिन फिर भी कुछ यात्री ट्रेन में ट्रेन में पटाखे सहित कुछ अन्य विस्फोटक लेकर चलते हैं, जो भीड़भाड़ वाले इस सीजन में घातक साबित हो सकते हैं।
सोमवार शाम उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाधी ने जानकारी दी कि जींद से दिल्ली जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन में एक यात्री अपने साथ पोटाश गन लेकर चल रहा था। किसी वजह से पोटाश गन चलने की वजह से ट्रेन की बोगी में आग लग गई। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रेन में आग लगने की घटना सोमवार शाह साढ़े चार बजे के आसपास एक धमाके के बाद हुई। जिस समय ट्रेन में धमाका हुआ, तब वह रोहतक के सांपला रेलवे स्टेशन के पास थी। रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि धमाके के बाद ट्रेन की बोगी लग गई, जिसे बुझाने में करीब सवा घंटे का समय लग गया। बोगी में आग लगने की अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में ट्रेन रोकी गई। ट्रेन रुकते ही यात्री अपनी जान बचाने के लिए कूद-कूदकर भागने लगे।