Jind Election Result 2019: हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी कृष्ण मिड्ढा ने जींद विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव में निकटतम प्रतिद्वंद्वी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला को लगभग 12,000 से अधिक मतों से शिकस्त दे दी। भाजपा ने यह सीट मुख्य विपक्षी दल इनेलो से छीनी है।
जींद के उपायुक्त सह निर्वाचन अधिकारी अमित खत्री ने बताया कि मिड्ढा ने यह चुनाव 12,935 मतों के अंतर से जीता है। कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया था। वह तीसरे नंबर पर रहे। इनेलो विधायक हरिचंद मिड्ढा के निधन से यह सीट रिक्त हुई थी।
जींद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कृष्ण लाल मिड्ढा जीत गए हैं। उन्हें 12,935 वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई। मिड्ढा को कुल 50,566 वोट मिलेगा, जबकि दूसरे नंबर पर जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला 37,631 वोटों के साथ रहे। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के आरएस सुरजेवाला रहे, जिन्हें 22,740 वोट मिले।
Highlights
जींद उपचुनाव में 11वें चरण की मतगणना तक उपचुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 46,916 वोटों से आगे चल रही थी, जबकि दूसरे नंबर पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) है, जिसे 30,956 मत मिले। वहीं, तीसरे नंबर पर 19,611 वोटों के साथ कांग्रेस काबिज है। इससे पहले, सातवें चरण की मतगणना के अंत के दौरान रुझानों में बीजेपी 9408 वोटों से आगे थी। जेजेपी तब 19,403 वोट और कांग्रेस 11647 वोटों पर थी।
उपचुनाव नतीजों पर कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा- मुझे उम्मीद है कि मनोहर लाल खट्टर और कृष्ण मिड्ढा जी जींदवासियों के सपनों और उम्मीदों को पूरा करेंगे। मुझे पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी थी, वह मैंने अपनी पूरी क्षमता के साथ निभाई। मैं जीत के लिए मड्ढा जी को बधाई देता हूं।
जींद उपचुनाव में वोटों की गिनती के बीच एक मतगणना केंद्र के बाहर जमकर हंगामा हो रहा था, जिसके बाद पुलिस को हालात सामान्य करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ीं। जींद के एसपी अश्विन शेनवी ने एएनआई से कहा- हमने लोगों से वहां से हटने को कहा था, पर वे नहीं माने। ऐसे में हमें भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। अब हालात सामान्य हैं। मतगणना भी जारी है।
जींद उपचुनाव में मतगणना के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवालिया निशान लगाए हैं। उनका आरोप है कि ईवीएम हमेशा से संदेह के दायरे में रही है। बकौल हुड्डा, "उपचुनाव आमतौर पर सत्तारूढ़ दल ही जीतता है, पर ईवीएम हमेशा से शक के दायरे में रही है। गितनी जिस तरह मैच नहीं हो रही, उस तरह से ईवीएम शक के घेरे में है।"
मतगणना केंद्र के बाहर हो-हल्ला मचा रहे लोगों की वजह से मतगणना में दिक्कतें आ रही हैं। किसी प्रकार की बाधा न पैदा हो, लिहाजा पुलिस ने लोगों को इस तरह वहां से खदेड़ा।
पिछले कई राउंड तक पीछे रहे भाजपा उम्मीदवार ने सातवें राउंड के बाद भी बढ़त बनाकर रखी है। सातवें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी की बढ़त 9408 वोटों की हो गई है। जींद से भाजपा के कृष्ण मिद्धा चुनावी मैदान में हैं। वहीं, JJP उम्मीदवार को 19403 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला को 11647 वोट मिले हैं।
शुरुआती चार चरण में पिछड़ने के बाद भाजपा उम्मीदवार ने लगातार बढ़त बनाकर रखी है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार सांतवें राउंड की गिनती के बाद निकटतम उम्मीदवार से 9408 से आगे चल रहे हैं। JJP उम्मीदवार को 19403 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला को 11647 वोट मिले हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक छठें राउंड की गिनती के बाद भाजपा उम्मीदवार ने दस हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है। भाजपा के कृष्ण मिद्धा को छठे राउंड तक 26412 वोट मिले हैं। दूसरे नबंर JJP उम्मीदवार हैं जिन्हें 16,306 वोट मिले। कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला 10037 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
पांचवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा उम्मीदवार कृष्ण मिद्धा, JJP उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला से आगे निकल गए हैं। पांचवे राउंड की गिनती तक भाजपा उम्मीदवार को 21052 वोट मिले हैं जबकि JJP उम्मीदवार 15315 वोटों के साथ दूसरे नंबर है। कांग्रेस उम्मीदवार को अभी तक 8813 वोट मिले हैं।
तीसरे राउंड की गिनती तक जननायक जनता पार्टी (JJP) उम्मीदवार 11226 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं। भाजपा उम्मीदवार को 9350 वोट मिले हैं। 5813 वोटों के साथ कांग्रेस तीसरे नंबर पर चल रही है जबकि लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवार को 2649 वोट मिले हैं।
दसूरी राउंड की गिनती के बाद वोटों के अंतर में भाजपा ने कांग्रेस को पछाड़ते हुए लंबी छलांग लगाई है। भाजपा उम्मीदवार 6554 वोटों के साथ दूसरे नंबर है जबकि JJP उम्मीदवार 7892 वोटों के साथ पहले नबंर हैं। कांग्रेस उम्मीदवार को दूसरे राउंड की गिनती के बाद 3923 वोट मिले हैं। INLD उम्मीदवार 1365 वोटों के साथ चौथे नंबर हैं।
कांग्रेस के प्रमोद सहवाग को 15085, भआजपा के सरेंदर सिंह बरवाला को 29031, बीएसपी के सुधीर गौतम को 13,029 सीपीएम के कॉमरेड रमेश चंदर को 1040, HJC के रमेश कुमार सैनी को 11780 और INLD Kके हरी चंद्र मिड्डा को 31,019 वोट मिले थे।
जींद विधानसभा क्षेत्र में करीब 1.7 लाख मतदाता है। इसमें 44,000 जाट मतदाता है। यहां ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या 15,000 के करीब है जबकि 11,500 महाजन मतदाता है। आम चुनाव से पहले ये मतदाता किसे समर्थन करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा।
जींद उपचुनाव में जननायक जनता पार्टी (JJP) उम्मीदवार 3639 वोटों के साथ पहले नंबर चल रहे हैं। एएनआई की खबर के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार को पहले राउंड की गिनती के बाद 2835, कांग्रेस उम्मीदवार 2169 और INLD उम्मीदवार को 992 वोट मिले हैं।