Jharkhand News: बीते कुछ दिनों से झारखंड में भारी बारिश हो रही है। इसकी वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही तेज बारिश के कारण झारखंड के ज्यादातर जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। वहीं, सिंहभूम जिले के पंडरसोली गांव में मौजूद एक प्राइवेट स्कूल के परिसर में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई और इसकी वजह से 162 स्टूडेंट्स रात भर फंसे रहे। हालांकि, पुलिस ने इन सभी को बचा लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने तक स्टूडेंट्स और टीचर ने पूरी रात स्कूल की छत पर ही बिताई। उन्होंने आगे बताया कि बारिश की वजह से पूरे स्कूल परिसर में पानी भर गया था। ईस्ट सिंहभूम के डिप्टी कमिश्नर कर्ण सत्यार्थी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि रविवार सुबह एनडीआरएफ की टीमों के पहुंचने से पहले सभी बच्चों को नावों और रस्सियों की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया। उन्होंने कहा, ‘ स्थानीय पुलिस और गोताखोरों ने बचाव अभियान में तुरंत सहयोग किया और किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बच्चे सुरक्षित हैं।’
दिल्ली-NCR में मौसम हुआ सुहावना
लोगों को सेफ जगह ले जाने का इंतजाम- डिप्टी कमिश्नर
सत्यार्थी ने कहा कि परिसर में दो-तीन टीचर भी मौजूद थे, लेकिन प्रशासन की पहली चिंता स्टूडेंट्स की सुरक्षा थी। जिले के ग्रामीण इलाकों में मानसून के तेज होने के साथ ही, बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों जैसे बहरागोरा, चाकुलिया, घाटशिला, डुमरिया और गोडाबांधा से अब स्कूली बच्चों और लोगों को सेफ जगहों पर ले जाने का इंतजाम किया जा रहा है। सत्यार्थी ने कहा, ‘हमने पुनर्वास के विकल्प पेश किए हैं और कई परिवार पहले ही सरकारी स्कूलों और सामुदायिक भवनों में चले गए हैं, जिनका इस्तेमाल अस्थायी आश्रय के रूप में किया जा रहा है।’
डुमरिया में एक छोटा लड़का सेल्फी लेते समय पानी में गिरा
अधिकारी ने लोगों से आने वाले दिनों में नदियों या निचले इलाकों में जाने से बचने की अपील की और चेतावनी दी कि जिले में कम से कम अगले चार दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘आज, डुमरिया ब्लॉक में भी एक घटना हुई, जहां एक छोटा लड़का सेल्फी लेते समय पानी में गिर गया। उसे बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसलिए, हम लोगों से बाढ़ वाले इलाकों के पास जोखिम न लेने का आग्रह करते हैं।’ मौसम की पल-पल की अपडेट्स के लिए पढ़ें लाइव ब्लॉग…