झारखंड के मानव संसाधन विकास मंत्री जगन्नाथ महतो ने 11 वीं कक्षा में दाखिला लिया है। महतो की शैक्षणिक योग्यता पर कई नेता सवाल उठा चुके हैं। ऐसे में शिक्षा मंत्री ने अपनी योग्यता बढ़ाने की ठानी है और 11वीं में दाखिला लिया है। शिक्षा मंत्री ने सोमवार को खुद के स्थापित देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय नावाडीह में इंटर में अपना नामांकन कराया है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के हवाले से जगन्नाथ महतो ने कहा “मैं अभी 11 वीं कक्षा में दाखिला ले रहा हूं और कठिन अध्ययन करूंगा। जब मानव संसाधन विकास मंत्री की भूमिका निभाने की मेरी क्षमता पर सवाल उठाया गया तो मुझे बहुत दुख हुआ क्योंकि मैं अभी भी 10 वीं कक्षा पास हूँ।” महतो ने आगे कहा “पूरे झारखंड में 4,416 मॉडल स्कूल खोले और संचालित किए जाएंगे। यह राज्य में अधिक सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करेगा।”
जगन्नाथ महतो ने बताया कि झारखंड आंदोलन के प्रणेता सह झामुमो के संस्थापक बिनोद बिहारी महतो का नारा था पढ़ो व लड़ो, इससे प्रेरित होकर उन्होंने वर्ष-1995 में मैट्रिक की परीक्षा दी थी। जिसमें उन्हें द्वितीय श्रेणी हासिल हुई थी। इसके बाद राजनीति में आ गए और व्यस्त जीवन के कारण आगे की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, लेकिन मुझे हमेशा आगे न पढ़ पाने का मलाल रहा।
बता दें जगन्नाथ महतो से पूर्व राज्य में पांच शिक्षा मंत्री रहे हैं। किसी की भी डिग्री स्नातक से कम नहीं रही है। यह पहली बार है जब किसी मैट्रिक पास को राज्य के शिक्षा मंत्री का दायित्व दिया गया है।