झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इस बीच उनकी तरफ से बड़ा कानूनी दांव ला गया है। उन्होंने ईडी के अधिकारियों के खिलाफ ही FIR दर्ज करवा दी है। बताया जा रहा है कि एसटी-एससी थाने में सीएम सोरेन की तरफ से ये FIR दर्ज करवाई गई है।
असल में राजधानी दिल्ली में ईडी के अधिकारियों ने सीएम सोरेन के आवास पर रेड डाली थी, वहां से भारी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया था। अब उसी कार्रवाई के खिलाफ उनकी तरफ से ये FIR दर्ज करवाई गई है। यहां ये समझना जरूरी है कि इस समय सीएम सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। किसी भी वक्त ईडी द्वारा उन्हें अरेस्ट किया जा सकता है। कुछ दिन पहले तक तो उनके ठिकाने को लेकर ही कोई जानकारी सामने नहीं आ रही थी।
जानकारी के लिए बता दें कि सीएम सोरेन इस समय एक जमीन घोटाले से जुड़े मामले में फंसे हुए हैं। उन पर आरोप है कि फर्जी नाम-पता के जरिए सेना की जमीन को खरीदा गया था। बताया गया कि 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री हुई थी। इस मामले में सबसे पहले ईडी द्वारा ही इसीआइआर दर्ज की गई थी और जांच शुरू हुई। इस समय एक आदिवासी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर भी सीएम सोरेन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। उस मामले में भी उन्हें बार-बार समन भेजा जा रहा है।
जांच एजेंसी ने इस मामले में अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें एक 2011 बैच के आईएस अधिकारी छवि रंजन को भी गिरफ्तार किया गया था। अब माना ये जा रहा है कि इस मामले में क्योंकि अभी तक सीएम सोरेन द्वारा ज्यादा सहयोग नहीं किया गया है, ऐसे में किसी भी वक्त उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। उस स्थिति में भी ऐसी अटकलें चल रही हैं कि राज्य में सोरेन की ही पत्नी को सीएम बनाया जा सकता है।