Deoghar Road Accident News: झारखंड के देवघर में मंगलवार तड़के बस और ट्रक की टक्कर में कम से कम पांच कांवड़ियों की मौत की खबर है। इस सड़क हादसे में 23 लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। देवघर जिला प्रशासन ने इस सड़क हादसे में सुबह 11 बजे तक पांच लोगों की मौत की जानकारी दी है लेकिन स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ने X पर पोस्ट में जानकारी दी कि इस हादसे में 18 की मौत हुई है।

निशिकांत दुबे से पहले जोनल आईजी संथाल परगना एसके सिन्हा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि बस और ट्रक की टक्कर में पांच कांवडियों की मौत हुई है। कई लोग इसमें घायल हुए हैं।

सुबह चार – पांच बजे के बीच हुआ हादसा

देवघर के SDO रवि कुमार ने बताया कि सड़क हादसे की जानकारी सुबह चार – पांच बजे मिली। देवघर से श्रद्धालुओं को लेकर वासुकिनाथ जा रही एक प्राइवेट बस ट्रक से टकरा गई। इसके बाद बस ने अपना बैलेंस खोया और वो ईटों के ढेर से टकराई। उन्होंने बताया कि हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा चार और लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। शवों को सदर अस्पताल में लाया गया है। पांच मौतों की पुष्टि हो गई है और 23 का इलाज चल रहा है।

गैस सिलेंडर ले जा रहे वाहन से टकराई बस

न्यूज एजेंसी पीटीआई को एक अधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन से टकरा गई। दुमका क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा, “देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास कांवड़ियों से भरी 32 सीट वाली बस और गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।”

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में कम से कम 23 कांवड़िये घायल हो गए हैं और उन्हें दुमका के सरैयाहाट पीएचसी सहित विभिन्न अस्पतालों एवं निकटवर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचाया गया है। हालांकि, यातायात पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है और घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर होने के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। 

श्रावणी मेला: देवघर में पूरी तरह ‘बाबा’ के सहारे ही हैं भक्‍त, सरकार सुस्‍त, कमाई करने वाले चुस्‍त