झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के नेता हेमंत सोरेन ने दावा किया है कि उनके संपर्क में बीजेपी के दर्जन भर विधायक और सांसद हैं। न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में चुनाव से महज 11 दिन पहले सोरेन ने दावा किया है कि उनके संपर्क में आए बीजेपी विधायक और सांसद पार्टी छोड़ने के लिए तैयार बैठे हैं। सोरेन से जब पूछा गया कि क्या बीजेपी के नेता उनके संपर्क में हैं, तो उनका जवाब था, “कम से कम एक दर्जन भर बीजेपी सासंद और विधायकों ने मुझसे संपर्क किया है। वे पार्टी छोड़ना चाहते हैं। वे जानते हैं कि बीजेपी एक डूबता हुआ जहाज है। जनता की भावना उनके (BJP) खिलाफ है।”

हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी झारखंड में पूरी तरह तबाह हो चुकी है। पार्टी के भीतर आपसी खींचतान चल रही है। सहयोगी दलों के साथ द्वंद्व की स्थिति है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्यों आजसू, जेडीयू और एलजेपी अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। इससे साफ है कि बीजेपी अपने साथी दलों को साथ लेकर नहीं चल सकती।

सोरेन ने दावा किया कि बीजेपी की टॉप लीडरशिप के भीतर अहंकार आ गया है, जिसकी वजह से उनके पुराने साथी नई राह तलाश रहे हैं। गौरतलब है कि बीजेपी के कद्दावर नेता सरयू राय ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। जबकि, पुरानी सहयोगी पार्टी आजसू ने भी बीजेपी से नाता तोड़ लिया है।

इंटरव्यू में हेमंत सोरेन ने दावा किया कि बीजेपी झारखंड के मुद्दों पर फ्लॉप हो चुकी है। उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में राम मंदिर जैसे राष्ट्रीय मुद्दे प्रभावित नहीं करने वाले। राज्य में भूखमरी, बेरोजगारी, गरीबी सबसे बड़ा मुद्दा है। बैंकिंग सेक्टर डूब रहा है और इंफ्रास्ट्रक्चर का नामो-निशान नहीं है। उन्होंने कहा कि जब से झारखंड राज्य का गठन हुआ है, तब से पिछला पांच साल सबसे बुरा रहा है।

सीएम पद को लेकर सोरेन ने कहा कि उनके गठबंधन में इसे लेकर कोई कनफ्यूजन नहीं है। कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने साफ-साफ कहा है कि हेमंत सोरेन ही अगला मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि सीएम कैंडिडेट को लेकर बीजेपी के भीतर मारामारी है। क्योंकि, वे दोबारा रघुबार दास को बतौर सीएम प्रचारित नहीं कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बीजेपी के लिए झारखंड में बागी सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभर रहे हैं। पिछले दिनों पार्टी से बगावत कर चुके वरिष्ठ नेता सरयू राय ने रविवार को जमशेदपुर में अपने समर्थकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि वे सीएम रघुबर दास के खिलाफ जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही साथ वह अपनी पुरानी सीट जमशेदपुर पश्चिम से भी ताल ठोकेंगे।