झारखंड में हाल ही में हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया।  बन्ना गुप्ता को राज्य का स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया।  मंत्री बनाए जाने के बाद रविवार को वह पहली बार जमेशदपुर पहुंचे थे। अपने नेता के मंत्री बनाए जाने  पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। सत्ता की हनक में एक शख्स की जान चली गई।

दरअसल,  बन्ना गुप्ता के स्वागत के लिए उनके समर्थकों की भीड़ मानगो चौक  पर उमड़ी थी जिससे यहां लंबा जाम लग गया।  इस दौरान इस जाम में पांच एंबुलेंस फंसी हुई थी। बताया जा रहा है कि एक मरीज के परिजन गुप्ता के समर्थकों के सामने रास्ता देने के लिए  गिड़गिड़ाते रहे लेकिन उन लोगों ने नहीं सुनी। बताया जा रहा है कि समय से इलाज के लिए नहीं पहुंच पाए उस मरीज ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया।

हालांकि मंत्री बन्ना गुप्ता का ऐसी किसी घटना से इंकार है। उनका कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। वहीं, इस घटना को लेकर विपक्षी पार्टी भाजपा ने हमला बोल दिया है। बीजेपी ने उनके बर्खास्त करने की मांग की है। बीजेपी ने इस घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। वहीं, मुख्यमंत्री हमेंत सोरने का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है।

बताया जा रहा है कि एंबुलेंस के ड्राइवर रशीद ने पहले इस बात की तस्दीक की लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया। उसने कहा कि वह एंबुलेंस में डेड बॉडी लेकर जा रहा था।