मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया। सीमेंट से भरा एक ट्रेलर ट्रक शादी से लौट रही वैन पर पलट गया, जिससे दो परिवारों के नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मंगलवार-बुधवार की रात करीब ढाई बजे मेघनगर तहसील के संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ।

पुलिस के मुताबिक, दो परिवारों के सदस्य भावपुरा में शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव शिवगढ़ महुदा लौट रहे थे। इस दौरान एक निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज को पार कर रहा ट्रेलर अचानक असंतुलित होकर वैन पर पलट गया। वैन में सवार सभी लोग शादी समारोह से लौट रहे थे।

मृतकों में पांच बच्चे भी शामिल हैं

इस हादसे में जिन नौ लोगों की मौत हुई, उनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। मृतकों के नाम- मुकेश खापेड़ (40), सावली खापेड़ (35), विनोद खापेड़ (16), पायल खापेड़ (12), माधी बामनिया (38), विजय बामनिया (14), कांता बामनिया (14), रागिनी (9) और अकली परमार (35) हैं। घायलों में पायल सोमला परमार (19) और आशु बमनिया (5) को गंभीर हालत में थांदला अस्पताल रेफर किया गया है।

दिल्ली : आधी रात झुग्गियों में जा घुसी अनियंत्रित कार, दो की मौत, 3 घायल, हिरासत में गाड़ी चला रहा किशोर

हादसे की खबर मिलते ही थांदला और मेघनगर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस बुलाकर घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए थांदला और मेघनगर के सरकारी अस्पतालों में भेजा गया।

पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से भाग निकला। वाहन को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है। ये हादसा न सिर्फ झाबुआ बल्कि पूरे प्रदेश के लिए झकझोर देने वाला है। एक ही पल में दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं।

उधर, यूपी के गोंडा जिले में भी मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इसमें मां और बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के सोठिया गांव की मीना पत्नी राम मनि यादव अपने बेटे रंजीत और बिंदु के साथ मंदिर दर्शन करने जा रही थीं। रास्ते में उनकी बाइक की गढ़ी के सवतिहवा गांव के मनोज वर्मा पुत्र दया राम वर्मा की बाइस से टक्कर हो गई।