एलायंस एयर का एक खाली विमान मंगलवार को उस वक्त बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जब एक जेट एयरवेज की टरमैक बस ने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उसे टक्कर मार दी। जेट एयरवेज के चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रही इस बस के चालक के बस चलाने के दौरान ही संभवत: झपकी लेने से यह हादसा हुआ। डीजीसीए ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। सुबह पांच बज कर 25 मिनट पर हुई इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है। सिलचर और शिलांग के लिए जाने वाली एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर की उड़ान को रद्द कर दिया गया।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक अनिल कुमार शर्मा ने बताया, ‘‘डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण :एएआई: अपने स्तर पर आंतरिक जांच करेगी।’’
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि हादसा स्पष्ट रूप से कोहरारहित सुबह में हुआ है, जब जेट एयरवेज टरमैक बस बे 32 पर विमान से टकरा गई। उन्होंने कहा, ‘‘दाहिने इंजन, दाहिने लैंडिंग गियर और अन्य हिस्सों में भी विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके कारण सिलचर और शिलांग की उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।’’
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एएआई, पुलिस, सीआईएसएफ और अन्य प्राधिकार ने ‘‘लापरवाही की इस घटना’’ को गंभीरता से लिया है और घटना की जांच कर रहे हैं।’’
डीजीसीए की प्राथमिक जांच से पता चलता है कि संभवत: ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है।
डीजीसीए सूत्रों ने बताया, ‘‘शुरूआती रिपोर्ट सौंप दी गई है और इससे पता चलता है कि बस चालक ने झपकी ली जो दुर्घटना का एक संभावित कारण हो सकता है।’’
अनिल कुमार शर्मा ने कहा, ‘‘ड्राइवर का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया है और पुष्टि हुई है कि वह बिलकुल नशे में नहीं था। उसने झपकी आने की बात स्वीकार की है।’’ उन्होंने कहा कि ड्राइवर मोमिन अली :38: ने स्वीकार किया है कि हादसे के वक्त बहुत थके होने के कारण उसे झपकी आ गयी थी।
एयर इंडिया के अधिकारियों ने सिलचर और शिलांग जाने वाले यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है। इस बीच, जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि उसके चालक दल के सदस्यों को लेकर जा रहा एक कोच ‘‘दुर्घटनावश दूसरे एयरलाइन के खड़े हुए विमान से टकरा गया।’’ प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जेट एयरवेज ने मामले की जांच शुरू कर दी है।’’