बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव की मुलाकात के बाद से सियासी माहौल में काफी हलचल है। केसीआर ने बुधवार (31 अगस्त, 2022) को बीजेपी मुक्त भारत का नारा दिया इस दौरान नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद थे।

इस पर हो रही एक टीवी डिबेट में जब एंकर ने सवाल किया कि क्या बीजेपी मुक्त भारत संभव है। तो जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि केवल 40 सीटों पर निपटाए तो खत्म हो जाएगी बीजेपी की कहानी।

उन्होंने कहा, “बीजेपी के पास 303 सांसद हैं और 273 पर बहुमत है, तो अगर 40 सीटों पर इन्हें पटखनी दे दी जाए तो बीजेपी अपनी जगह पर आ जाएगी।” उन्होंने बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अकेले पड़ गई है।

नीरज कुमार ने आगे कहा, “उत्तर प्रदेश में क्या होगा इनका? जो स्वरूप ग्रहण किया बिहार में, जो रास्ता दिखाया है कि वामपंथी पार्टियां सहित तमाम राजनैतिक दल ने नई सरकार का गठन किया। इसके अलावा, झारखंड में आप देख लो, तो जहां इनकी बहुत सारी सीटें हैं, वहां इन्हें निपटा दिया जाए।”

उन्होंने आगे कहा, “ये जो आजकल मीडिया ट्रायल इनका चलता है, सिर्फ उसका नतीजा है। लोगों के अंदर जो भ्रम पैदा किया कि इनको हराया नहीं जा सकता। मात्र 40 सीटों पर निपटाएं तो इनकी कहानी खत्म हो जाएगी, यह अजय दुर्ग नहीं हैं।

तो वहीं, बीजपी प्रवक्ता सैय्यद जफर इस्लाम ने बीजेपी मुक्त भारत के नारे पर तंज कसा और गुरुदत्त की फिल्म प्यासा के एक गाने की कुछ लाइनों का जिक्र करते हुए पलटवार किया। इस गाने के बोल बदलते हुए उन्होंने कहा, “जाने वो कैसे लोग थे, जिनको वोटर का प्यार मिला, हमने तो जब वोट मांगा, हार ही मुझे, हार ही हार मिली। बिछड़ गए सब साथी देकर पल दो पल का साथ, किसको फुरसत है जो थामे दीवानों का साथ और दीवानों का हाथ। हमको अपना साया तक बेजार मिला।”