Karnataka News: कर्नाटक के मंगलुरू से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां जेडीएस नेता और एमएलसी बीएम फारूक के भाई और बिजनेसमैन भाई लापता है, जिनका नाम मुमताज अली बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस दौरान ही उनकी लग्जरी BMW कार मंगलुरू के ही कुलूर पुल के ऊपर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त स्थिति में मिली। पुलिस को आशंका है कि उन्होंने पुल से कूदकर आत्महत्या की है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।
मुमताज अली जेडीएस नेता बीएम फारूक और पूर्व कांग्रेस विधायक मोहिउद्दीन बावा के भाई है। अधिकारियों का कहना है कि अली रविवार सुबह 3 बजे के करीब अपनी कार लेकर घर से निकले थे और उनकी कार 5 बजे के करीब ही कुलूर ब्रिज के पास रुकी थी। उनकी BMW कार ब्रिज पर लावारिस और क्षतिग्रस्त हालत में मिली थी।
नदी में तलाश रहे एसडीआरएफ के लोग
पुलिस के पास कार मिलने के चलते पुलिस को संदेह है कि उन्होंने पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या की है। इस मामले को लेकर मंगलुरू के पुलिस कमिश्ननर अनुपम अग्रवाह ने कहा कि वाहन बुरी तरह से डैमेज है। एसडीआरएफ और कोस्ट गार्ड्स के लोग नदी में तलाशी अभियान चला रहे है।
उनका कहना है कि इससे यह पता लग सकेगा कि उन्होंने नदीं में छलांग लगाई है या नहीं। पुलिस इसकी पुष्टि के लिए जांच कर रही है कमिश्नर ने अमित अग्रवाल ने कहा कि मुमताज अली तीन बजे घर से निकलने के बाद 5 बजे तक शहर में कार से घूमते रहे और फिर कुलूर ब्रिज पर पहुंचे।
जॉब नहीं मिलने पर फिरा शख्स का दिमाग, जेल जाने की ठानी, साजिश के तहत दिया बड़ी घटना को अंजाम
बेटी ने दी थी लापता होने की सूचना
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि काफी देर तक जब मुमताज अली घर नहीं पहुंचे तो उनकी बेटी ने इस मामले की जानकारी लोकल पुलिस को दी। उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इसके बाद उन्हें उनकी बेटी ने गायब होने की सूचना दी, जिसके बाद नदी में कूदने की आशंका के चलते एसडीआरएफ और कोस्ट गार्ड्स को उनकी तलाश में लगा दिया है।
अभी तक इस मामले में पुलिस को कई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, और पुलिस मुमताज अली की तलाश में जुटी हुई है।