पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने आज पूर्व पीएम और महान किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आने वाले चरण सिंह ने देश की राजनीति में अपना बड़ी जगह बनाई है। अचानक से आई इस बड़ी खबर से यूपी की सियासत में हलचल और तेज हो गई है। चौधरी चरण सिंह के पोते और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है।

जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी की पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि दिल जीत लिया। इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा, “किसान मसीहा, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। यह सम्मान देश के किसान-कमेरे, दलित, वंचित एवं शोषित वर्ग के लोगों को मिला है, जिनके उद्धार के लिए चौधरी साहब का संपूर्ण जीवन समर्पित रहा”। यह सम्मान देश के लहलहाते खेत-खलिहानों को मिला है, जहां चौधरी साहब की आत्मा बसती थी।

एनडीए के साथ जाने की राह खुली

पश्चिमी यूपी के नेता जयंत चौधरी इंडिया अलायंस का हिस्सा बने रहेंगे या एनडीए के पार्टनर बने रहेंगे। अब चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने के बाद इस पर संशय लगभग समाप्त हो गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि वह अजित सिंह की जयंती पर बीजेपी के एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। दूसरी ओर उन्हें समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की तरफ से लोकसभा की सात सीटों का ऑफर मिला है।

अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

यूपी में जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली आरएलडी के बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होने की अटकलों पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी जयंत चौधरी से कोई बातचीत नहीं हुई है। जो भी बातें हो रही हैं, सब अखबारों में ही हो रही हैं और आप सभी के माध्यम से हमें मिल रही हैं।

सोनिया गांधी बोलीं- मैं स्वागत करती हूं

चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव गारू और एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने के भारत सरकार के फैसले पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद के बाहर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,”मैं इसका स्वागत करती हूं।”