इंडिया गठबंधन के मुख्य सूत्रधार नीतीश कुमार द्वारा एनडीए जॉइन करने के बाद अब यूपी में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। इसकी वजह राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी हैं। खबरें हैं कि जयंत चौधरी एनडीए में शामिल हो सकते हैं। कयास हैं कि इसके लिए 3-5 सीटों पर जयंत की बातचीत भी जारी हैं। इसको लेकर अब सपा सांसद डिंपल यादव समेत सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बयान दिया है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे लगता है कि जयंत चौधरी बहुत पढ़ें लिखे व्यक्ति हैं और वो राजनीति अच्छे से समझते हैं। मुझे उम्मीद है कि वे किसानों की लड़ाई को कमजोर नहीं होने देंगे। वहीं संसद सत्र के दौरान जयंत चौधरी के एनडीए में जाने के सवाल पर डिंपल यादव ने न केवल इस बयान को खारिज करने की कोशिश की, बल्कि जयंत को भी यह संदेश दिया कि एनडीए के साथ क्यों न जाएं।
अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने किसानों के विरुद्ध काम किया है और पहलवानों का सबसे ज्यादा अपमान किया है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी बीजेपी के साथ एनडीए में जाने का फैसला लेंगे। डिंपल यादव मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार ने बजट में भी किसानों के लिए कुछ खास ऐलान नहीं किए। इसके अलावा उन्होंने महिला खिलाड़ियों के खिलाफ काम किया है। डिंपल यादव का यह बयान संकेत दे रहा है, जैसे संभवतः जयंत और बीजेपी के बीच कुछ तो खिचड़ी पक रही है। वहीं डिंपल यादव ने कि मुझे नहीं लगता कि जयंत कोई किसान विरोधी कदम उठाएंगे, क्योंकि उनकी पार्टी चौधरी चरण सिंह की है, जो कि किसानों की समर्थक रही है।
वहीं डिंपल यादव से पहले शिवपाल यादव ने भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं जयंत को बहुत अच्छी तरह जानता हूं और वे धर्मनिर्पक्ष लोग हैं। शिवपाल ने कहा था कि बीजेपी इस मामले में मीडिया का इस्तेमाल कर रही है। शिवपाल ने आरएलडी के गठबंधन में बने रहने की बात कही थी। डिंपल से लेकर शिवपाल यादव, दोनों ही नेता आरएलडी के एनडीए में जाने की खबरों को बीजेपी के मीडिया मैनेजमेंट का हिस्सा बता चुके हैं।
अनुप्रिया पटेल खबरों से खुश
खास बात यह है कि जब इस मुद्दे पर अपना दल की प्रमुख और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने मीडिया रिपोर्ट पढ़ी है, जिसमें कहा गया कि आरएलडी एनडीए परिवार में शामिल होने जा रही है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो वे जयंत चौधरी का स्वागत करेंगे।बता दें कि आरएलडी लंबे वक्त से समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में रही है। वह इंडिया गठबंधन में भी शामिल है। ऐसे में अगर जयंत चौधरी साथ छोड़ते हैं, तो इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिहाज से बढ़ा झटका लग सकता है।
