महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर सांसद जया बच्चन ने गहरी नाराजगी जताई है। उनका गुस्सा खास तौर पर यूपी से था। उन्होंने कहा कि यूपी में कोई सुरक्षा नहीं है। वह यूपी से ही समाजवादी पार्टी की राज्यसभा में सांसद भी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि घटनाएं बहुत हो रही हैं, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है।

मीडिया पर दिखाया गुस्सा : दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, “ये क्या हो रहा है? अगर हम बहुत सख्त शब्द यूज करते हैं तो हमें कहा जाता है कि आपको ये नहीं बोलना चाहिए था…। अभी मुझे ऐसा लगता है कहीं गुस्से में मैं आप लोग मेरे सामने खड़े हैं, आपको पकड़ के ना मार दूं।”

Hindi News Today, 05 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

कहा, जब कड़े शब्द बोलती हूं तो मुझे रोका जाता है : इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के बारे में कहा, “अरे उत्तर प्रदेश में कहां सुरक्षा है? किसी की सुरक्षा नहीं है। अभी आपको घटनाएं बताऊंगी यूपी की तो आप चौंक जाएंगे।” कहा कि जब मैं कड़े शब्दों का प्रयोग करती हूं, तो कहा जाता है कि मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए।

हाल ही में सांसद ने दोषियों को सड़क पर मौत की सजा देने की बात कही थी : गौरतलब है कि हाल ही में सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में चर्चा के दौरान कहा था कि महिलाओं के साथ अत्याचार करने वालों के  दोषियों को सार्वजनिक रूप से मौत की सजा देनी चाहिए। इसको लेकर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी थी। कुछ लोगों ने इससे नई समस्या खड़ी होने की आशंका जताई थी।