बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान इस समय अपनी फिल्म जवान की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म का एक पॉलिटिकल मोनोलॉग काफी वायरल है जिसमें शाहरुख खान ने वोटरों पर बड़ी टिप्पणी की है। कुछ लोगों ने इसे वर्तमान मोदी सरकार के खिलाफ माना। अब उन चर्चाओं के बीच शाहरुख ने मोदी सरकार की तारीफ कर दी है, जी20 समिट के लिए बधाई दी गई है।

शाहरुख ने पीएम मोदी की तारीफ में क्या कहा?

शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई। जी20 की सफलता और सभी देशों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए उनकी तारीफ। हर भारतीय इस समय गर्व महसूस कर रहा है। आपकी लीडरशिप में हम सभी का साथ में विकास होगा। वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर। अब शाहरुख खान का ये ट्वीट इसलिए मायने रखता है क्योंकि जवान फिल्म में उन्होंने कह दिया था कि वोटर को कभी भी जाति-धर्म के आधार पर वोट नहीं करना चाहिए।

शाहरुख का कौन सा मोनोलॉग चर्चा में?

फिल्म में शाहरुख ने कहा कि आप हर चीज में उंगली करते हैं, हर बार सवाल पूछते हैं, लेकिन जब कोई नेता आपसे वोट मांगने आता है, तब आप चुप क्यों हो जाते हैं। तब क्यों नहीं सवाल किया जाता कि क्या काम किया, कितना काम किया। शाहरुख ने जोर देकर कहा कि देश में जाति-धर्म से ऊपर उठकर वोट होना चाहिए। शाहरुख का ये मोनोलॉग सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसे वर्तमान सरकार के खिलाफ माना गया। खुद फिल्म मेकर्स या फिर एक्टर ने तो इस पर कोई सफाई नहीं दी, लेकिन अब जब सरकार की तारीफ की गई है, इसे भी अलग ही नजरिए से देखा जा रहा है।

जवान फिल्म की बात करें तो इस बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में साउथ का स्वैग है, बॉलीवुड का मसाला है और शाहरुख की शानदार डायलॉगबाजी भी देखने को मिली है। इस फिल्म का नेट कलेक्शन तीन दिनों में ही 200 करोड़ पार कर चुका है।