उत्तर प्रदेश में पंकज चौधरी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नामांकन, कोलकाता के स्टेडियम में फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में प्रशंसकों द्वारा बवाल किए जाने की खबर सुर्खियों में रही। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के अलावा कुछ और खबरों पर भी चर्चा हुई।
आइए, आज की पांच बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।
1- बीजेपी ने पंकज चौधरी को सौंपी यूपी की बागडोर
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के नए अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। किसी अन्य उम्मीदवार के न होने से उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग सुनिश्चित हो चुका है। रविवार को इसकी औपचारिक घोषणा होगी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
2- फुटबॉल फैंस के बवाल पर ममता बनर्जी ने मांगी माफी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में लियोनेल मेसी के कार्यक्रम में हुई अराजकता के लिए उनसे और उनके प्रशंसकों से माफी मांगी है। बनर्जी ने कहा कि वह कुप्रबंधन से स्तब्ध हैं और उन्होंने सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुई अराजकता के कारणों की जांच के लिए एक जांच समिति के गठन की घोषणा की है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
3- तिरुवनंतपुरम नगर निगम में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन
बीजेपी ने केरल सरकार का नेतृत्व कर रहे लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) और कांग्रेस की अगुवाई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को तिरुवनंतपुरम नगर निगम के चुनाव नतीजों से हैरान कर दिया है। तिरुवनंतपुरम के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने शानदार जीत हासिल की है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
4- ‘छह जनवरी को कर्नाटक के सीएम बनेंगे डीके शिवकुमार…’
कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक एच ए इकबाल हुसैन ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार छह जनवरी को मुख्यमंत्री बनेंगे। रामनगर के विधायक हुसैन ने पत्रकारों से कहा कि सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री का पद शिवकुमार के लिए खाली कर देना चाहिए। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
5- 100 नहीं 125 दिन रोजगार की गारंटी, गांव में बढ़ेंगी नौकरियां
केंद्र सरकार महात्मा गांधी नेशनल रूरल गारंटी एक्ट में बदलाव की तैयारी में है। सरकार के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने स्कीम के तहत रोजगार के दिनों को 100 से 125 दिन करने और स्कीम का नाम बदलकर पूज्य बापू रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट करने के प्रपोजल पर चर्चा की है। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
