हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के अलावा जस्टिस सूर्यकांत के भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ लेने सहित तमाम बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहीं। आइए, आज की पांच बड़ी खबरों पर एक नजर डालते हैं।
1- नहीं रहे हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने सोमवार को 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। धर्मेंद्र के चाहने वालों और हिन्दी सिनेमा के प्रेमियों के लिए ये खबर किसी सदमे से कम नहीं है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
2- ‘कभी नहीं सोचा था मैं CJI बनूंगा’
जस्टिस सूर्य कांत ने सोमवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। सीजेआई ने अपने अनुभव को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि बचपन में उन्होंने कभी सीजेआई बनने की कल्पना भी नहीं की थी और उन्हें न्यायपालिका का मतलब भी नहीं पता था। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
3- साउथ अफ्रीका ने नहीं दिया फॉलोऑन, भारत पर क्लीन स्वीप का खतरा
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शिकंजा कस लिया है। गुवाहाटी में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार (21 नवंबर) को उसने भारतीय टीम को 201 रन पर आउट कर दिया और 288 रनों की बढ़त हासिल की। भारतीय टीम फॉलोऑन भी नहीं बचा पाई। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
4- नाराज ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखा है। टीएमसी चीफ ने अपने पत्र में राज्य में आगामी चुनावों से जुड़ी दो चिंताजनक लेकिन जरूरी घटनाओं पर चिंता जताई। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
5- बुर्का पहनकर संसद पहुंचीं सीनेटर पॉलीन हैनसन
ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को संसद के ऊपरी सदन (सीनेट) में तब जबरदस्त हंगामा हो गया जब दक्षिणपंथी सीनेटर पॉलीन हैनसन बुर्का पहनकर सदन में आ गईं। उनकी इस हरकत का विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों की ओर से कड़ा विरोध किया गया। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर।
