जनसत्ता के सभी पाठकों को प्रातः नमस्कार। प्रस्तुत है बुधवार (21 जनवरी 2026) के ‘जनसत्ता अखबार’ में प्रकाशित प्रमुख समाचार एवं विचार। इस दैनिक स्तम्भ का उद्देश्य है जनसत्ता के सभी पाठकों को आज के अखबार में प्रकाशित खबरों को एक जगह पेश करना। जनसत्ता ईपेपर पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक करें।

जनसत्ता के दिल्ली एडिशन के मुख्य पृष्ठ पर बड़ी खबरें यहां पर पढ़ें – इस लिंक पर करें क्लिक

‘जनसत्ता’ अखबार के पहले पेज की प्रमुख हेडलाइन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर आधारित है जिसमें उन्होंने जे.पी. नड्डा के कार्यकाल विस्तार या संगठन से जुड़ी चर्चा के दौरान खुद को एक भाजपा कार्यकर्ता और नितिन नबीन बाबू को अपना ‘बॉस’ बताया है। अन्य महत्वपूर्ण खबरों में असम के कोकराझार में हुई हिंसा और आगजनी की घटना शामिल है, जिसके बाद वहां रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात कर इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। इसके अलावा, नोएडा में एक इंजीनियर की मौत के मामले में भवन निर्माता की गिरफ्तारी और दिसंबर माह में बुनियादी उद्योगों की विकास दर में आई गिरावट की खबरें प्रमुखता से छपी हैं।

जनसत्ता के संपादकीय पेज पर प्रकाशित लेख और विचार को यहां पढ़ें

इस पेज पर नियमित कॉलम ‘दुनिया मेरे आगे’ और ‘विचार’ भी प्रकाशित है।

दिल्ली और आसपास की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

‘जनसत्ता’ के ‘राजधानी दिल्ली‘ पेज की मुख्य खबर दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद ग्रैप (GRAP) के चौथे चरण की पाबंदियों को हटाने से संबंधित है, जिससे ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हट गई है। एक अन्य महत्वपूर्ण समाचार गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर है, जिसमें पहली बार कृत्रिम मेधा (AI) की मदद से यातायात और सुरक्षा प्रबंधन करने की योजना बताई गई है। इसके अलावा, बुनियादी ढांचे से जुड़ी खबरें भी प्रमुख हैं, जैसे जनकपुरी में नए पुल का निर्माण, जखीरा-सीलमपुर मार्ग की मरम्मत, और एमबी रोड पर छह-लेन के ऊपरीगामी सड़क प्रोजेक्ट को मंजूरी। पेज पर बादली और बवाना में सामान्य सुविधा केंद्र बनाने तथा दिल्ली में जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर के पूर्वानुमान का भी उल्लेख किया गया है।

दिल्ली आसपास’ पेज की सबसे प्रमुख खबर बारापुला एलिवेटेड मार्ग पर हुए एक भीषण सड़क हादसे की है, जिसमें एक तेज रफ्तार जगुआर कार के कैंटर से टकराने के कारण एक छात्रा की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। नोएडा से जुड़ी एक अन्य बड़ी खबर में इंजीनियर की मौत के मामले में चौथे दिन कड़ी मशक्कत के बाद युवराज की कार को पानी से बाहर निकाला गया। इसके अलावा, गुरुग्राम के एंबियंस मॉल परियोजना की सीबीआई जांच के आदेश को रद्द करने, सेक्टर-150 में बेमौसमी जलभराव व अवैध भूजल निकासी पर चिंता, और दिल्ली में होने वाली मौतों के आंकड़ों से संबंधित स्वास्थ्य रिपोर्ट की खबरें भी प्रमुखता से दी गई हैं।

देश और दुनिया की खबरें यहां पढ़ें

‘जनसत्ता’ के ‘देश’ पेज की मुख्य खबर भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के उस बयान पर आधारित है जिसमें उन्होंने युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रोत्साहित किया है। एक अन्य प्रमुख समाचार में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों से जुड़े मामले में अपनी टिप्पणियों के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को फटकार लगाने और उनकी टिप्पणियों को ‘अवमानना’ (contempt) करार देने का उल्लेख है, हालांकि अदालत ने अपनी ‘उदारता’ दिखाते हुए उन पर कार्रवाई नहीं की। इसके अलावा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का सांसदों की उपस्थिति को लेकर कड़ा रुख, पूर्वोत्तर राज्यों के विकास के लिए 2.33 लाख करोड़ रुपये के आवंटन की खबर, और सबरीमाला चोरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तीन राज्यों में की गई छापेमारी की खबरें भी विस्तार से दी गई हैं।

जनसत्ता के दुनिया पेज की की प्रमुख खबरों में रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का बयान शामिल है, जिसमें उन्होंने बहुध्रुवीय वैश्विक व्यवस्था का समर्थन करते हुए भारत के साथ रूस के संबंधों को और प्रगाढ़ करने पर जोर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान द्वारा भारतीय उड़ानों पर अपने हवाई क्षेत्र (Airspace) में लगे प्रतिबंध को एक और महीने के लिए बढ़ाने की खबर है। अन्य वैश्विक समाचारों में अमेरिका द्वारा चीन के रक्षा बलों में शामिल होने वाले अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ कड़े रुख और पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में एक युवक को मौत की सजा दिए जाने जैसे मामले शामिल हैं। इसी पृष्ठ पर देश से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण खबरें भी हैं, जैसे पंजाब पुलिस द्वारा विदेशों में सक्रिय 60 गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी और ‘धार की भोजशाला’ में वसंत पंचमी के दिन नमाज न होने देने की मांग से संबंधित कानूनी मामला।

जनसत्ता के खेल पेज पर प्रकाशित खबरों को यहां पढ़ें

‘जनसत्ता’ के ‘खेल’ पेज की मुख्य खबर टेनिस खिलाड़ी यानिक सिनर के ऑस्ट्रेलियाई ओपन में ‘खिताबी तिकड़ी’ अभियान की सफल शुरुआत और मेडिसन कीज की जीत से संबंधित है। क्रिकेट की दुनिया से बीसीसीआई द्वारा ‘ए प्लस’ श्रेणी को हटाकर केंद्रीय अनुबंधों को सरल बनाने की योजना और महिला क्रिकेट में जेमिमा रोड्रिग्स के नाबाद अर्धशतक की मदद से दिल्ली की मुंबई पर सात विकेट से जीत की खबरें प्रमुख हैं। कुश्ती में पंजाब रायल्स द्वारा टाइगर्स ऑफ मुंबई को हराने और नागपुर में होने वाले आगामी मैच के लिए भारतीय टीम की तैयारियों का भी उल्लेख किया गया है।