Jammu Terror Attack: केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के खौर, अखनूर इलाके में सोमवार को आतंकियों ने एक बार फिर सेना को निशाना बनाया और सेना की ही एक एंबुलेंस पर फायरिंग की, जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई। इस मामले आतंकी हमले को लेकर जम्मू कश्मीर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी और अब खबरें हैं कि सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।
जानकारी के मुताबिक यह आतंकी हमला जम्मू के खौर सेक्टर के जोगवान इलाके में हुआ था। सेना के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि एंबुलेंस पर कुछ गोलियां चलाई गई थीं, जिसके बाद ये छिप गए थे, और सुरक्षा बल ने उनके खिलाफ सर्च अभियान शुरू कर दिया था।
पाकिस्तान की ओर से घुसे हैं दो से तीन आतंकी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एंबुलेंस पर हमला करने वाले आतंकियों की संख्या दो या तीन की है, और ये पाकिस्तान की तरफ से मनावर तवी पार कर खौर इलाके के बट्टल में घुसे थे। बताया यह भी जा रहा है कि तीन आतंकी असन मंदिर के पास देखे गए थे, जिनकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
सेना और जम्मू -कश्मीर पुलिस ने इलाके के गांवों की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घटनास्थल पर अतिरिक्त बल भी भेजा गया है। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर कुछ राउंड फायरिंग की। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और पुलिस तथा सुरक्षा बलों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
ध्यान देने वाली बात यह भी है कि पिछले कुछ दिनों में आतंकी घटनाओं में इजाफा देखने को मिला है। पिछले हफ़्ते गुलमर्ग सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हुए आतंकी हमले में सेना के साथ काम करने वाले दो सैनिक और दो नागरिक पोर्टर मारे गए और तीन सैनिक घायल हो गए।