Z Morh Tunnel Inauguration: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को जम्मू-कश्मीर में जेड मोड़ टनल का उद्घाटन कर दिया है, इस वजह से अब गांदबल से लेह तक की यात्रा काफी आसान होने जा रही है। उनके साथ इस खास मौके पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहे हैं। क्षेत्रीय विकास को देखते हुए इस एक टनल को गेंम चेंजर माना जा रहा है, कनेक्टिविटी के लिहाज से भी काफी सुधार होगा।

जेड मोड़ टनल की क्या खासियत?

जानकारी के लिए बता दें कि जेड मोड़ टनल 6.5 किलोमीटर लंबी है। 2700 करोड़ की लागत से इसे तैयार किया गया है। सीएम उमर ने कहा था कि वे पीएम मोदी का दिल खोलकर स्वागत करेंगे, पूरी कोशिश रहेगी कि जोजिला टनल भी जल्द ही बन जाए। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि सोनमर्ग का विकास गुलमर्ग की तरह किया जाए, कश्मीर में एक और स्कीइंग गंतव्य बनेगा।

वैसे इस टनल की खास बात यह है कि एक बार में 11 हजार वाहन यहां चल सकते हैं। ऐसे में पर्यटकों के लिए काफी फायदा रहने वाला है, उनके समय की बचत तो होगी ही, इसके साथ-साथ सुगम और सुरक्षित सफर भी मिलेगा। पिछले कुछ सालों में जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही जोर दिया गया है।

Z मोड़ टनल के क्या फायदा?

यह प्रोजेक्ट सोनमर्ग को पूरे साल के गंतव्य में बदलकर पर्यटन को बढ़ावा देगी, जिससे शीतकालीन पर्यटन, साहसिक खेल और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिलेगा। साल 2028 तक पूरा होने के लिए निर्धारित जोजिला सुरंग के साथ, यह मार्ग की लंबाई को 49 किमी से घटाकर 43 किमी कर देगा और वाहनों की गति को 30 किमी/घंटा से बढ़ाकर 70 किमी/घंटा कर देगा, जिससे श्रीनगर घाटी और लद्दाख के बीच बिना रुके NH-1 कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। जम्मू-कश्मीर की अगर ऐसी खबरें पढ़नी है तो यहां क्लिक करें