Jammu and Kashmir (J&K) Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Date and Time: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों के रूझान, वोटों की गिनती और आखिरी परिणाम कहां देख सकते हैं? इस संबंध में हर जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान हुआ था। वोटिंग की गिनती 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होगी और उसके बाद EVM के ज़रिए डाले गए वोट गिने जाएंगे। 8 बजते ही लगभग पहला रूझान आपके सामने आ जाएगा।

Haryana, J&K Election/Chunav Results 2024 LIVE: Check Here

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे कहां देख सकते?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे देखने के लिए आप 8 अक्टूबर की सुबह से ही जनसत्ता.कॉम की वेबसाइट से जुड़ सकते हैं। यहां हम आपको पल-पल की अपडेट देते रहेंगे। हर सीट के रूझान, सीट से जुड़ी जानकारी, उम्मीदवारों को मिल रहे वोट और कई विशेष आर्टिकल के साथ-साथ राजनीतिक प्रतिक्रियाओं को भी आप यहां पढ़ सकते हैं।

Haryana Vidhan Sabha Chunav Result 2024 Date: हरियाणा विधानसभा चुनाव के सटीक नतीजे यहां देखें, पल-पल की मिलेगी अपडेट

जनसत्ता.कॉम के वेबसाइट के अलावा आप हमारे YOUTUBE चैनल पर भी नतीजे देख सकते हैं। हमारे YOUTUBE चैनल का लिंक –https://www.youtube.com/@Jansatta

चुनाव परिणाम के सटीक नतीजे जानने के लिए आप चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। जिसका लिंक हम आपको यहां दे रहे हैं।

लिंक : https://www.eci.gov.in/

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आप सीट वार नतीजे पढ़ सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर क्या कहते हैं एग्जिट पोल-

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग बीते 1 अक्टूबर को खत्म हुई थी। साल 2024 में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों को लेकर लोगों में विशेष दिलचस्पी है, क्योंकि, जम्मू-कश्मीर में 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव हुए। ऐसे में देश की जनता देखना चाहती है कि जम्मू और लद्दाख अलग होने के बाद वहां के लोगों ने किसको अपना समर्थन दिया है। फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस जो कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ी उसको या फिर महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को या फिर बीजेपी सत्ता में वापसी करेगी?