Jammu Kashmir News: अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली थी। अब इस संगठन के फाउंडर आतंकी सज्जाद गुल पर तगड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस ने उसकी तीन मंजिला इमारत को कुर्क कर दिया है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

आतंकी सज्जाद गुल की ये इमारत रोज एवेन्यू, एचएमटी 15 मरला भूमि पर बनी हुई थी। राजस्व विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ये प्रॉपर्टी आतंकी सज्जाद अहमद शेख उर्फ सज्जाद गुल के पिता गुलाम मोहम्मद शेख के नाम पर दर्ज थी। पुलिस ने यह एक्शन परिमपोरा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR के तहत लिया है।

आज की बड़ी खबरें

किस कानून के तहत हुई सज्जाद पर कार्रवाई

जम्मू कश्मीर पुलिस की ये कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) की धारा 25 के तहत शुरू की गई है। इसके तहत अधिकारियों के पास आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल या इस्तेमाल की जाने वाली संपत्तियों को कुर्क करने का अधिकार होता है।

यह भी पढ़ें: भारत हर कोशिश का समर्थन करेगा’, गाजा पीस डील पर पीएम नरेंद्र मोदी ने की ट्रंप की तारीफ

जम्मू कश्मीर पुलिस ने टीआरएफ चीफ के खिलाफ ये कार्रवाई संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की है। पुलिस की जांच में पता चला है कि सज्जाद गुल आतंकवाद को बढ़ावा देने, देश विरोधी प्रचार करने और ऑनलाइन सरकार के खिलाफ असंतोष भड़काने में शामिल रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘पाक सम्मेलन में मोदी के मिशन को सराहा…’, सोनम वांगचुक की पत्नी ने केंद्र पर साधा निशाना; जानें क्या कहा

गृहमंत्रालय ने लगाए थे आरोप

बता दें सज्जाद गुल मूल रूप से श्रीनगर का रहने वाला है, और एक दशक से ज्यादा समय से पाकिस्तान में रह रहा है। 2022 में गृह मंत्रालय ने उसे गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित किया था।

गृह मंत्रालय ने कहा था कि वह “फरार” है। साथ ही उस पर जम्मू -कश्मीर के युवाओं को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने के लिए कट्टरपंथी बनाने, प्रेरित करने और भर्ती करने” का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री मान ने भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि, कहा ‘विरासत परिसर जल्द बनकर तैयार होगा’