जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) विंग ने मंगलवार को कश्मीर घाटी के कई जिलों में अभियान चलाया। CIK ने कहा कि उसने लश्कर-ए-तैयबा (LET) से जुड़े एक नए आतंकवादी गुट के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के अनुसार उन्होंने एक सक्रिय आतंकवादी मॉड्यूल के बारे में इनपुट मिलने के बाद ऑपरेशन चलाया। सेंट्रल कश्मीर में श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल में कई स्थानों पर छापे मारे गए। इसके अलावा दक्षिण कश्मीर में कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा और उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा में छापे मारे गए।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकी संगठन का किया भंडाफोड़

पुलिस ने नए आतंकवादी संगठन की पहचान तहरीक-ए-लबैक या मुलिज्म (TLM) के रूप में की है। इसके बारे में उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा है। पुलिस ने कहा कि टीएलएम का भंडाफोड़ किया गया। इसका भर्ती मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित लश्कर कमांडर बाबा हमास द्वारा चलाया जाता है।

रविवार को गांदरबल जिले में एक सुरंग का निर्माण कर रही एक कंपनी के कर्मचारियों के आवास शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में सात लोग मारे गए थे। इसके बाद सेना ने ऑपरेशन चलाया। वहीं CIK ने भी अभियान चलाया जिसमे यह बड़ा खुलासा हुआ है।

Jammu-Kashmir: ‘मेस में खाना खा रहे थे मजदूर तभी आ गए आतंकी और…’, चश्मदीदों ने बताई गांदरबल हमले की पूरी कहानी

TRF ने ली हमले की जिम्मेदारी

गांदरबल में जो आतंकी हमला हुआ. उसमे एक डॉक्टर और 6 प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। स्थानीय आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया। रविवार को हुए आतंकी हमले में पांच मजदूर भी घायल हुए, जिनका इलाज जारी है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और तलाशी अभियान जारी है। एनआईए की चार सदस्यीय टीम भी घटनास्थल का दौरा करेगी। इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी जा सकती है।

बता दें कि आतंकियों ने जिन मजदूरों पर हमला किया है वह सोनमर्ग की जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रही टीम का ही हिस्सा थे। यह टनल मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी को सोनमर्ग से जोड़ती है। एप्को नाम की कंपनी इसको बनाने का काम कर रही है।