जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला किया है। दहशतगर्दों ने पुंछ सेक्टर में सेना की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उस फायरिंग के बाद सेना अपनी कार्रवाई कर पाती, उससे पहले ये आतंकी मौके से भाग गए। इस समय पुंछ और आस पास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पूरी कोशिश है कि इन आतंकियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

राहत की बात ये है कि इस आतंकी हमले कोई जवान शहीद नहीं हुआ है, किसी के जख्मी होने की खबर भी नहीं आई है। लेकिन लगातार हो रहे इन हमलों ने प्रशासन की चिंता जरूर बढ़ा दी है। ज्यादा चिंता की बात इसलिए भी है क्योंकि आतंकियों के लिए हमलों का नया एपिसेंटर जम्मू बन चुका है। पिछले कुछ समय में यहां एक नहीं कई आतंकी हमले हो चुके हैं, जवानों की शहादत भी हुई है।

जानकार मानते हैं कि राजौरी और पुंछ इलाके अपनी भौगोलिक स्थिति की वजह से लगातार आतंकियों के निशाने पर आ रहे हैं। असल में राजौरी और पुंछ की जो पहाड़ियां हैं, उनका एक हिस्सा पाक अधिकृत कश्मीर से भी निकलता है। इसी वजह से इस क्षेत्र के कुछ इलाके LOC से सटे हुए हैं। यहां पर कई छोटे नाले भी बने हुए हैं जिनके सहारे पाकिस्तान से ये आतंकी आसानी से जम्मू में एंट्री कर जाते हैं। बड़ी बात ये है कि यहां से आतंकियों को भागने में भी आसानी रहती है। अगर पकड़े जाने का डर बनता है तो ये तुरंत पाकिस्तान वापस चले जाते हैं।

इस बदलते ट्रेंड का एक बड़ा कारण ये भी माना जा रहा है कि कश्मीर में आतंकी हमले कुछ कम हो गए हैं, वहां पर दहशतगर्द लगातार फेल हो रहे हैं, उन्हें मुंह की खानी पड़ रही है, इसी वजह से उनका ध्यान जम्मू की तरफ शिफ्ट हो गया है जहां पर सुरक्षाबलों की तैनानी जरूर है, लेकिन उतनी नहीं जितनी कश्मीर में देखने को मिलती है।