CCS Meeting: सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी यानी सीसीएस की आज राजधानी दिल्ली में अहम बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। एक घंटे तक चली इस बैठक में जम्मू में बढ़ रहे आतंकी हमलों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
जम्मू में एक बार फिर से आंतकी घटनाएं बढ़ रही हैं। पिछले कुछ दिनों से जम्मू और कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकी हमले बढ़े हैं और कई जवान शहीद भी हुए हैं। सरकार इन आतंकियों पर बड़ा वार करने की तैयारी में है। कश्मीर घाटी में हुए हमलों में डोडा का मामला सबसे ताजा मामलों में से एक है। यहां सोमवार शाम को मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए।
डोडा मुठभेड़ में पांच जवान हुए बलिदान
राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस डोडा शहर से 55 किमी दूर जंगल में ऑपरेशन चला रहे थे। इस बार आतंकियों ने हमला किया तो सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। आतंकियों ने भागने की कोशिश की तो जवानों ने घने जंगल में उनका पीछा भी किया। फिर रात करीब 9 बजे जंगल में दूसरी मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने मंगलवार की सुबह दम तोड़ दिया।
शहीद जवानों में एक सेना का अधिकारी, तीन जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हैं। कश्मीर टाइगर्स ने इस पूरे हमले की जिम्मेदारी ली थी। इतना ही नहीं, इसने हाल ही में हुए कठुआ में सेना के काफिले की जिम्मेदारी भी ली थी। पिछले कुछ हफ्तों में आंतकी हमलों में बढ़ोतरी की वजह से सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।
कुपवाड़ा में दो आंतकियों को किया ढेर
वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन इलाके में सेना ने एनकाउंटर में दो आंतकियों को ढेर कर दिया है। सेना को यहां पर कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच में मुठभेड़ शुरू हुई। यह अभी भी जारी है। वहीं, डोडा में भी दो जगह पर एनकाउंटर चल रहा है। यहां पर हुए हमले में दो सैनिक घायल हो गए हैं।