Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बाद पहले सत्र में विधानसभा स्पीकर का चयन हो गया है और विधायक अब्दुल रहीम राठेर विधानसभा अध्यक्ष बन गए हैं। वहीं एक विधानसभा में एक बार फिर अनुच्छेद 370 की वापसी की मांग उठने लगी है। पीडीपी ने स्पेशल स्टेटस वाले अनुच्छेद 370 की मांग को लेकर प्रस्ताव भी पेश किया। पीडीपी विधायक के इस प्रस्ताव के साथ ही विधानसभा में काफी विवाद हुआ।

दरअसल, जम्मू कश्मीर विधानसभा में सोमवार को पीडीपी विधायक वहीद पारा ने अनुच्छेद 370 की वापसी को लेकर प्रस्ताव रखा। पीडीपी विधायक ने मांग की कि एक बार फिर से जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए। विधानसभा में इस प्रस्ताव को लेकर बीजेपी और पीडीपी विधायकों के बीच काफी बहसबाजी और हंगामा हुआ।

आज की बड़ी खबरें

पीडीपी विधायक ने उठाई मांग

विधानसभा में हंगामे के दौरान वहीद पारा का कहना था कि विशेष राज्य का दर्जा बहाल होने के साथ ही आर्टिकल 370 को बहाल किया जाना चाहिए। बता दें कि वहीद पारा जम्मू कश्मीर की पुलवामा सीट से विधायक हैं। उनकी इस मांग का समर्थन उनके साथी विधायकों ने भी किया।

BJP विधायकों ने किया एक सुर में विरोध

PDP विधायक वहीद पारा के इस अनुच्छेद 370 की वापसी वाले प्रस्ताव का बीजेपी ने खुलकर विरोध किया है। बीजेपी के सभी 28 विधायक वहीद पारा के प्रस्ताव के खिलाफ खड़े हो गए और इस प्रस्ताव का विरोध किया।

कौन हैं जम्मू कश्मीर विधानसभा के नए स्पीकर

बीजेपी विधायक लाल शर्मा ने मांग की है कि वहीद पारा को निलंबित किया जाए, क्योंकि उन्होंने इस तरह का प्रस्ताव लाकर सदन के नियमों का उल्लंघन किया है। हालांकि इस दौरान नवनिर्वाचत स्पीकर यह कहते दिखे कि विधायक हंगामा न करें।

नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायकों ने लगाया BJP पर आरोप

स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने कहा है कि अभी यह प्रस्ताव मेरे पास नहीं आया है। इसे पढ़ने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। बीजेपी के विधायकों के विरोध प्रदर्शन के दौरान ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक भी वेल में आ गए और उन्होंने बीजेपी विधायकों पर सदन की कार्यवाही को बाधित करने का आरोप लगाया है।