बैठक में विपक्ष के सांसदों ने आतंकी कैंपों को नष्ट करने की मांग की। साथ ही कहा- सरकार सरकार आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाए। सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा- सभी ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कार्रवाई करने के लिए पूरा समर्थन दिया है। राहुल गांधी शुक्रवार को कश्मीर के अनंतनाग जाएंगे। वहां हमले में घायल हुए लोगों से मिलेंगे। बैठक में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। वायुसेना युद्धाभ्यास शुरू कर दिया है। इसे आक्रमण नाम दिया गया है। इसमें अंबाला (हरियाणा) और हाशीमारा (पश्चिम बंगाल) की दो राफेल स्क्वॉड्रन हिस्सा लेंगी।
पहलगाम में मंगलवार हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की निर्मम हत्या के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए कई बड़े फैसलों का ऐलान किया। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई। इस बैठक के बाद सिंधु नदी जल समझौता रोके जाने समेत पांच अहम फैसले लिए गए। भारत के इन कड़े फैसलों के ऐलान के बाद पाकिस्तान सरकार ने गुरुवार को नेशनल सिक्योरिटी कमेटी (NSC) की बैठक बुलाई। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई इस मीटिंग में तीनों सेनाध्यक्ष भी शामिल हुए।
पाकिस्तान ने NSC मीटिंग के बाद कई जवाबी फैसले लिए। भारत की ओर से वाघा बॉर्डर बंद किए जाने के ऐलान के जवाब में पाकिस्तान ने भी वाघा बॉर्डर बंद करने की घोषणा कर दी। भारत ने पाकिस्तान को देश छोड़ने का एडवाइजरी जारी किया तो पाकिस्तान ने भी अपने देश में मौजूद सभी भारतीयों को 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश जारी किया। पाकिस्तान ने कहा कि भारत ने पानी रोका तो उसे युद्ध माना जाएगा।
पाकिस्तान के बड़े फैसले
पाकिस्तान ने भी भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौते तत्काल प्रभाव से रोक दिए
पाकिस्तान ने शिमला समझौता भी रोका
पाकिस्तान ने अपना वाघा बॉर्डर भी बंद किया
पाकिस्तान अपना एयरस्पेस बंद किया
पाकिस्तान ने अपने देश में मौजूद सभी भारतीयों को 30 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश जारी किया
पाकिस्तानी सेना की छुट्टियां रद्द
पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापार निलंबित किए, जिसमें तीसरे देशों के माध्यम से होने वाले व्यापार भी शामिल
इस्लामाबाद ने सिख तीर्थयात्रियों को छोड़कर भारतीयों के लिए सार्क वीज़ा छूट योजना के तहत वीजा निलंबित
भारत ने कोई सबूत नहीं दिया- पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री
पाकिस्तान ने भारतीय बॉर्डर के नजदीक अतिरिक्त सेना तैनात की
भारत के पांच बड़े फैसले-
सिंधु जल समझौता रोक दिया है।
अटारी बॉर्डर से आवाजाही बंद कर दी गई है।
पाकिस्तानियों का वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द। 48 घंटे में देश छोड़ें।
पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद और भारत में भी पाकिस्तानी दूतावास बंद। 7 दिन में देश छोड़ें पाकिस्तानी राजनायिक।
किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को अगले फैसले तक भारतीय वीजा नहीं।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत
बता दें, पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। इधर, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि हमले का मास्टर माइंड लश्कर-ए तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है, जो पाकिस्तान में मौजूद है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले में पांच आतंकी शामिल थे। इनमें से दो लोकल और ती पाकिस्तानी आतंकी थे।
पहलगाम आतंकी हमले के अपडेट्स LIVE । देखिए आतंकियों के स्केच ।कब होगा पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन?
Pahalgam Attack Live Updates: यहां जानिए पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े लाइव अपडेट्स
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “कल पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई… मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। हम न सिर्फ इस कृत्य के दोषियों तक पहुंचेंगे, बल्कि पर्दे के पीछे के लोगों तक भी पहुंचेंगे… आरोपियों को जल्द ही करारा जवाब मिलेगा, यह मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं।”
जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा, “पूरी कांग्रेस पार्टी इस हमले की निंदा करती है…कांग्रेस पार्टी इस घटना पर राजनीति नहीं करेगी…यह एक सुरक्षा चूक है लेकिन इसमें अन्य सवाल भी शामिल हैं जिन पर स्पष्टीकरण की आवश्यकता है…”
जैन संत आचार्य लोकेश मुनि ने कहा, “…कल हुआ आतंकी हमला महज एक घटना नहीं है। यह स्पष्ट नरसंहार है…हमले का विरोध करने के लिए सभी धार्मिक नेता हमारे साथ हैं। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि इस कायरतापूर्ण कृत्य के पीछे की ताकतों पर कार्रवाई की जाए…देशवासियों को निडर बनाने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है…”
नेवी के अधिकारी विनय नरवाल का शव दिल्ली पहुंच गया है। यहां उनकी पत्नी ने उन्हें आखिरी बार श्रद्धांजलि दी। दोनों की शादी पिछली 16 अप्रैल को ही हुई थी।
#WATCH | Delhi | Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal's wife bids an emotional farewell to her husband, who was killed in the Pahalgam terror attack
— ANI (@ANI) April 23, 2025
The couple got married on April 16. pic.twitter.com/KJpLEeyxfJ
भूस्खलन प्रभावित जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को तीन दिन बाद बुधवार को एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया गया, जबकि फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कटरा से नयी दिल्ली के लिए एक विशेष ट्रेन शुरू की गई है।
पहलगाम हमले के विरोध में जम्मू-कश्मीर में कई जगह प्रदर्शन हुए हैं। उधमपुर स्थित एक मदरसे में पीड़ित परिवारों के लिए दुआ मांगी गई है। जामिया रुकैया लिल बनत मदरसे के संरक्षक राज अली ने कहा- “ये लड़कियां हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना कर रही हैं, जिन्होंने दुख झेला है…यह बहुत निंदनीय कृत्य है। वे (आतंकवादी) इंसान नहीं हैं…उनका कोई धर्म नहीं है, क्योंकि कोई भी धर्म आतंकवाद नहीं सिखाता। वे धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं…हम हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं…”
#WATCH | J&K | Girl students from Jamia Ruqaiya Lil Banat madrassa in Udhampur today offered prayers for the victims of the Pahalgam terrorist attack#PahalgamTerrorAttack pic.twitter.com/ebYL78pt6C
— ANI (@ANI) April 23, 2025
मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने ट्वीट किया, “पहलगाम में हुए भयानक आतंकवादी हमले से बहुत दुःखी और स्तब्ध हूं, जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। मालदीव सरकार सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में आतंकवाद का मुकाबला करने की अपनी प्रतिबद्धता पर अडिग है। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएँ पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।”
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की स्पष्ट रूप से, कड़े शब्दों में निंदा करती है, यह एक कायरतापूर्ण कृत्य है। यह भारत की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि यह दलगत राजनीति का समय नहीं, यह उन लोगों को न्याय दिलाने के लिए सामूहिक संकल्प का समय है जिन्होंने अपनी जान गंवाई।
सूत्रों से बातचीत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। आज होने वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में इस मुद्दे पर और विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बुधवार को एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक बुलाई। सूत्रों ने बताया कि बैठक मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर होगी, जिसमें पुलिस और प्रशासनिक सेवा के शीर्ष अधिकारी मौजूद रह सकते हैं।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना कानपुर दौरा रद्द कर दिया है। वह 24 अप्रैल को कानपुर में विकास की कई योजनाओं का उद्घाटन करने वाले थे।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि आतंकवादी पुलवामा में पहलगाम जैसा आतंकी हमला करना चाहते थे।
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा- यह एक दुखद घटना है…हमने भारत में पहले भी ऐसी घटनाएं और हमले देखे हैं, और हमने उन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है…आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा अभिशाप है…इस घटना के लिए जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में करीना कपूर ने ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ में लिखा,‘‘ मारे गए लोगों और उनके परिवारों के लिए बेहद दुखी हूं। जान गंवाने वालों के लिए प्रार्थना कर रही हूं।’’
विक्की कौशल ने कहा कि उम्मीद है कि इस जघन्य कृत्य के दोषियों को न्याय के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम में आतंकवाद के इस अमानवीय कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवार के सदस्यों के दर्द की मैं कल्पना भी नहीं कर सकता। मेरी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं।’’
पहलगाम आतंकी हमले पर योग गुरु रामदेव ने कहा कि देश के हर व्यक्ति को सेना के प्रतिनिधि के तौर पर खड़ा होना गोगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत विरोधी ताकतों की फंडिंग कर रहा है।
न्यूज एजेंसी ANI ने जानकारी दी है कि NIA की टीम पहलगाम में आतंकी घटना वाली जगह पहुंच गई है। यह टीम जम्मू-कश्मीर पुलिस को जांच में मदद करेगी। कुछ देर पहले गृह मंत्री अमित शाह भी आतंकी हमले वाली जगह पर हालात का जायजा लेने पहुंचे थे।
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के विरोध में महबूबा मुफ्ती ने विरोध प्रदर्शन किया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम शर्मिंदा है। उन्होंने कहा कि यह हमला सिर्फ़ आतंकवादियों द्वारा लोगों पर नहीं बल्कि हमारी कश्मीरियत और हम पर भी किया गया है। मैं केंद्रीय गृह मंत्री से अनुरोध करता हूँ कि वे पता लगाएं कि अपराधी कौन थे ताकि उन्हें सज़ा मिल सके। हमें शर्म आती है कि यह घटना कश्मीर में हुई और हम प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं।
कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद CWC की बैठक बुलाई है। वेणुगोपाल ने X पर पोस्ट कर बताया- पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर कांग्रेस कार्य समिति की एक आपात बैठक 24 अप्रैल 2025 को सुबह 11:00 बजे 24, अकबर रोड पर होगी।
पहलगाम में आतंकी घटना वाली जगह का जायजा लेने के बाद अमित शाह ने X पर एक पोस्ट कर कहा कि भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
पहलगाम में आतंकी घटना वाली जगह का जायजा लेने के बाद अमित शाह ने X पर एक पोस्ट कर कहा कि भारी मन से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंक के आगे नहीं झुकेगा। इस कायराना आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
